मॉडल और अभिनेत्री मोनिका पंवार, मुख्य रूप से हिंदी वेब सीरीज और फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं. वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ जामतारा – सबका नंबर आएगा में ‘गुड़िया’ की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं. उनकी जामतारा 2 भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है, जो साइबर क्राइम पर आधारित थी, जिसे करने में मोनिका कोबहुत सारे वर्कशॉप में भाग लेने पड़े. उन्हें इस तरह की बहुत काम्प्लेक्स और लेयर्ड करैक्टर करना पसंद है.उन्हें बचपन से अभिनय की इच्छा थी, लेकिन नए चेहरे को कितना काम मिलेगा, इस पर उन्हें थोड़ी चिंता थी, इसलिए उन्होंने थिएटर से अभिनय शुरू किया और धीरे-धीरे ओटीटी पर अपनी साख फैलाई. हंसमुख और विनम्र मोनिका से उनके कैरियर को लेकर बात हुई, पेश है कुछ खास अंश.

मिली प्रेरणा

मोनिका पवार कहती है कि मैं बहुत ही हम्बल बैकग्राउंड से हूं, जहाँ एक्टिंग बहुत दूर की बात होती है. उनके लिए पर्दे, टीवी या हाल में फिल्म देखना तक काफी रहा. पढाई के अलावा एक्स्ट्रा करीकुलर में भाग लेना भी जरुरी नहीं था. मुझे पढाई में रूचि नहीं थी, लेकिन सभी मेरी हाइट देखकर कहते थे कि मैं मॉडल या एक्ट्रेस बन सकती हूं. चंडीगढ़ में पढ़ते हुए मुझे थिएटर के बारें में थोड़ा पता चला. जब एनएसडी के बारें में जानकारी मिली, तो पता चला, इरफ़ान खान, ओमपुरी नसीरुद्दीन शाह आदि कई-कई बड़ी हस्तियों ने वही से पढ़कर एक्टिंग के क्षेत्र में नाम कमाया है. मुझे भी उस क्षेत्र में जाने की इच्छा होने लगी. मैं हिंदी फिल्में देखती थी, लेकिन तब एक्टिंग के बारें में नहीं सोची थी. अंग्रेजी फिल्म ‘गॉडफादर’ देखने पर मैंने महसूस किया कि इस फिल्म में कुछ अलग हो रहा है, जो मुझे बहुत अधिक समझ में नहीं आ रही थी. इसके बाद मैंने कई विदेशी कई फिल्में देख ली. इससे मुझे मुंबई आकर ऐसी ही गहरी अभिनय वाली फिल्म करने की इच्छा पैदा हुई. तब मैंने सही तरीके से अभिनय सीखकर परिपक्वता के साथ मुंबई आई थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...