अभिनेत्री प्राची देसाई छोटे पर्दे की जानी मानी कलाकार है. धारावाहिक ‘कसम से’ से उनकी पहचान बनी और उन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया है. अभिनय के अलावा प्राची ने कई विज्ञापनों में भी काम किया है. हिंदी सिनेमा जगत में उनकी पहचान डेब्यू फिल्म ‘रॉक ऑन’ से हुई, जिसमें उनकी भूमिका को काफी सराहना मिली. इसके बाद उनकी कई फिल्में आई पर बॉक्स ऑफिस पर बहुत कमाल नहीं कर सकी. हंसमुख और स्पष्टभाषी प्राची फिल्मों में कम दिखाई देने की वजह वे नेपोटिज्म मानती है, जिसकी शिकार वह हुई है. वह हर किरदार को सोच विचार कर लेती है और किसी भी चुनौती से नहीं घबराती. जी 5 की फिल्म ‘साइलेंस.... कैन यू हियर इट? में प्राची कॉप की भूमिका निभा रही है और उन्हें उम्मीद करती है कि ये फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी. क्या कहती है प्राची अपनी जर्नी के बारें में, आइये जाने.
सवाल-इस फिल्म में काम करने की खास वजह क्या रही?
चुनौती रही, पर मुझे अच्छा लगा कि किसी ने मुझे अलग पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका का ऑफर दिया है, मैं पहली बार इस भूमिका को निभा रही हूं. स्क्रिप्ट पढने के बाद बहुत अच्छा लगा, क्योंकि ये सस्पेंस थ्रिलर है और मैंने रात के 12 बजे से 3 बजे तक पढ़ी. स्क्रिप्ट बहुत ही अच्छी तरीके से लिखी गयी है. इसके अलावा निर्देशक एक महिला है और उन्होंने मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनाया है. डेब्यू करने वाले निर्देशक अधिकतर पोपुलर कलाकार को लेते है, ताकि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो. मुझे काम मिलने में समय लगने की वजह भी यही है, क्योंकि मुझे ऐसे ही अलग भूमिका करने की इच्छा थी.