क्या एक माँ अपनी बेटी की हत्या होते देख सकती है? क्या वह इसका बदला आज की तारीख में नहीं लेगी ? फिल्म नहीं रियल लाइफ में भी क्या कोई माँ इसका विरोध कर उसे सजा देना नहीं चाहेगी, जो महिला को कमजोर समझने की गलती करते है?प्रशासन,समाज और परिवार भी उन महिलाओं का साथ नहीं देती और जलील करती है, ऐसे में उस माँ को क्या करने की जरुरत है?ऐसी ही कुछ बातों का जिक्र कर रही थी, प्रसिद्ध टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर जिनकी वेब सीरीज ‘माई’ रिलीज हो चुकी है, जिसमें उनके अभिनय को बहुत तारीफ़ मिल रही है.

अभिनेत्री साक्षी तंवर ने हमेशा ही अपनी किरदार को उम्दा अभिनय से सजीव किया है, जिसे दर्शक अपनी कहानी समझ बैठते है. धारावाहिक ‘कहानी घर घर की’ सीरियल में मुख्य भूमिका ‘पार्वती’ की निभाने वाली अभिनेत्री साक्षी तंवर को आज पूरा देश जानता है. इस धारावाहिक को देश के लगभग सभी तबकों में देखा गया और पार्वती लगभग हर घर की  हिस्सा बन गयी थी.अभिनेत्री साक्षी तंवर राजस्थान की है औरउन्हें बचपन से ही अभिनय की इच्छा थी, इसलिए उन्होंने पहले कॉलेज की नाटकों में भाग लेना शुरू किया. अभिनय की शुरुआत उन्होंने यही से किया था, लेकिन इसमें निर्माता एकता कपूर की एक बड़ी ब्रेक ने उन्हें टीवी इंडस्ट्री का स्टार बना दिया. इसके बाद से उन्होंने जो भी काम किये, सभी में सफल रही.

छोटा पर्दा ही नहीं, बड़े पर्दे पर भी उनके अभिनय की चर्चा है. साक्षी ने जीवन में कभी कोई प्लानिंग नहीं की, जो काम जैसे आता गया, उसे ग्रहण करती गयी. साक्षी अपने परिवार के बेहद करीब है और हर फैसले को लेने से पहले माता-पिता से चर्चा करती है. धारावाहिक ‘बड़े अच्छे लगते हो’ में उन्होंने राम कपूर के साथ एक किसिंग सीन देकर कंट्रोवर्सी की शिकार हुई, लेकिन वह इस ओर अधिक ध्यान नहीं देती.अभी वह सिंगल मदर बन चुकी है उन्होंने एक लड़की दित्या तंवर को अडॉप्ट किया है. विनम्र और हंसमुख स्वभाव की साक्षी Netflix पर वेब सीरीज ‘माई में मुख्य भूमिका माँ की निभाई है,जो अपनी बेटी की हत्या करने वाले को सबक सिखाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. उनसे ज़ूम पर बात करना बहुत रोचक था, पेश है कुछ खास अंश.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...