मशहूर बौलीवुड अदाकारा समीक्षा भटनागर मूलत: देहरादून, उत्तराखंड की रहने वाली हैं. उन्हें बचपन से ही नृत्य व संगीत का शौक रहा. उन के इस शौक को बढ़ावा देने के मकसद से उन के पिता कृष्ण प्रताप भटनागर और मां कुसुम भटनागर देहरादून से दिल्ली रहने आ गए. यहां समीक्षा भटनागर ने अपनी कत्थक डांस अकादमी खोली. फिर 2 साल बाद अपनी प्रतिभा को पूरे विश्व तक पहुंचाने के मकसद से वे मुंबई आ गईं. सीरियल ‘एक वीर की अरदास वीरा’ सहित कई सीरियलों व फिल्मों में वे अभिनय कर चुकी हैं.

बतौर निर्माता कुछ म्यूजिक वीडियो और एक लघु फिल्म ‘भ्रामक’ भी समीक्षा ने बनाई, जिसे नैटफ्लिक्स पर काफी सराहा गया. इन दिनों वे ‘धूपछांव’ सहित करीबन पांच फिल्में कर रही हैं.

प्रस्तुत हैं समीक्षा भटनागर से हुई ऐक्सक्लूसिव बातचीत के अंश:

देहरादून जैसे छोटे शहर से मुंबई आ कर फिल्म अभिनेत्री बनने की यात्रा कैसी रही?

मेरी राय में हर लड़की को बड़ेबड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए प्रयास करने का हक है. सपनों का जगह से कोई संबंध नहीं होता. मेरे सपनों को पूरा करने में, मेरे पैशन को आगे बढ़ाने में मेरे पिता कृष्ण प्रताप भटनागर व मां कुसुम भटनागर ने मेरा पूरा सहयोग किया. मैं ने अपनी मां से ही कत्थक नृत्य सीखा है. वे बचपन से कत्थक नृत्य करती रही हैं. उन की इच्छा थी कि मैं भी कत्थक नृत्य सीखते हुए आगे बढ़ूं. मैं गाती भी हूं. मैं भी अपने पैशन के प्रति पूरी लगन से जुड़ी रही.

देहरादून से दिल्ली आने के बाद मैं ने काफी कुछ सीखा. कुछ समय बाद मैं ने महसूस किया कि यदि मुझे रचनात्मक क्षेत्र में कुछ बेहतरीन काम करना है, तो दिल्ली से मुंबई जाना होगा. इसलिए मुंबई आ गई. मुंबई पहुंचते ही मुझे अच्छा रिस्पौंस मिला. मुझे पहला टीवी सीरियल ‘एक वीर की अरदास वीरा’ करने का अवसर मिला.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...