लगभग 35 वर्षों से मॉडलिंग और थिएटर से कैरियर की शुरूआत कर टीवी सीरियलों व फिल्मों में अपनी एक अलग मौजूदगी दर्ज करा चुकी अदाकारा किट्टू गिडवाणी ने हिंदी के अलावा अंग्रेजी व फ्रेंच भाषा में भी अभिनय किया है. इन दिनों वह ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘सोनी लिव’’ पर वेब सीरीज ‘‘पॉटलक’’ में नजर आ रही हैं.
प्रस्तुत है किट्टू गिडवाणी से हुई एक्सक्लूसिब बातचीत के अंश. .
अपनी अब तक की अभिनय यात्रा को किस तरह से देखती हैं?
-मेरी अभिनय यात्रा काफी रोचक व रचनात्मक रही. मैंने थिएटर, टीवी, फिल्म व ओटीटी प्लेटफार्म सहित हर प्लेटफार्म पर काम बेहतरीन काम किया. मुझ पर कोई इमेज चस्पा नही हो सकी. मैं वर्सेटाइल कलाकार हूं. मुझे सदैव रंगमंच पर काम करने में आनंद की अनुभूति होती है. मुझे बेहतरीन टीवी कार्यक्रमों में काम करना पसद है. फिल्में करना पसंद है. मैने ‘फैशन’सहित कुछ फिल्में करते हुए इंज्वॉय किया, तो वहीं मैने ‘तृष्णा’, ‘स्वाभिमान’, ‘जुनून’, ‘एअरहोस्टेस’और ‘खोज’ जैसे सीरियल करते हुए काफी इंज्वॉय किया. मुझे नहीं लगता कि मेरी तरह सभी कलाकार हर माध्यम में काम करने में सहज हों. मैने लंदन व पेरिस जाकर फिल्म व रंगमंच पर काम किया. मैने लंदन में एक अंग्रेजी नाटक में अभिनय किया. जबकि फ्रांस में मैने दो फ्रेंच फिल्मों में अभिनय किया. मैं पूरे संसार पर अंकुश नही लगा सकती, लेकिन मैने अपनी क्षमता के अनुरूप हर माध्यम पर कई प्रयोग किए. मुझे गर्व है कि मंैने अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी है.
1985 में कैरियर शुरू किया था. उन दिनों जिस तरह के सीरियल किए थे, उनसे इसमें क्या अंतर पाती हैं?