Adah Sharma: शांत और हंसमुख अदा शर्मा आउट्साइडर है और यहाँ तक पहुँचने मे उन्होंने काफी मेहनत की है, लेकिन आज वह बहुत खुश है, क्योंकि धीरे – धीरे ही सही दर्शक उनके अभिनय को पसंद कर रही है, जिससे उन्हे कई फिल्मों और वेब सीरीज मे काम करने का मौका मिल रहा है. अदा शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ' बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म मे अदा के किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है. दर्शकों के साथ-साथ आलोचकों ने भी अदा के किरदार की खूब सराहना की है. अदा शर्मा ने इस फिल्म में अपने लुक को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी. फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने अपना 10 किलो तक वजन बढ़ाया, ताकि रोल में फिट बैठ जाय, साथ ही फिट भी रहना था, क्योंकि उन्हे पहाड़ों पर चढ़ने के साथ राइफल के साथ एक्शन करना पड़ा था. अपना वजन बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस ने एक दिन में 15 केले और अलसी के बीज के लड्डू खाई है, जिसे उनकी माँ ने खास बनाकर भेजा था. ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी' से पहले अदा ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' में भी अपने किरदार के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. उनकी वेब सीरीज सनफ्लावर 2 भी रिलीज हो चुकी है, जिसमे उन्होंने रोजी मेहता एक बार डान्सर की भूमिका निभाकर दर्शकों को चकित कर दिया है.
मिली प्रेरणा
15 वर्ष की उम्र से अभिनय के क्षेत्र में उतरने वाली अभिनेत्री अदा शर्मा ने हॉरर फिल्म ‘1920’ से अभिनय शुरू किया. उन्हे हमेशा से ही अभिनेत्री बनने की इच्छा थी और उनके माता – पिता से उन्हे आजादी भी मिली थी. हिंदी के अलावा उसने तमिल,तेलगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. मुंबई की अदा शर्मा के पिता मर्चेंट नेवी में थे और उनकी माँ एक क्लासिकल डांसर है. अदा एक जिमनास्ट है और तीन साल की उम्र से डांस सीखना शुरू किया था. उन्होंने सालसा, जैज़ नृत्य भी सीखा है और एक अच्छी बैले डांसर भी है. वह कहती है कि दसवीं परीक्षा देने के बाद निर्णय लिया कि मैं फिल्मों में काम करुँगी,लेकिन पता नहीं ये कीड़ा कहाँ से आया था.लेकिन मैंने अपना पोर्टफोलियो बनवाकर ऑडिशन देना शुरू कर दिया था. मैं इंडस्ट्री से बाहर की हूँ मुझे पता था कि कोई भी काम मुझे आसानी से नहीं मिलेगा. करीब एक साल के बाद फिल्म ‘1920’ के लिए ऑडिशन हुआ और मुझे अभिनय करने का मौका मिला.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन