Khushi Mukherjee : खुशी मुखर्जी एक खूबसूरत और स्पष्टभाषी अभिनेत्री हैं, उन्होंने टेलीविजन, फिल्म और वेब सीरीज में काम किया है. वह एमटीवी के मशहूर शोज स्प्लिट्सविला सीजन 10, टीवी सीरीज, लव स्कूल और बालवीर रिटर्न के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया हैं. इसके अलावा खुशी ने कई ऐडल्ट हिन्दी वेब सीरीज गांडु, नुरी, स्ट्रैन्जर, जंगल में दंगल आदि में काम किया है. खुशी पेट लवर है और कई डौग्स रखे हैंं. खुद को फिट रखने के लिए नियमित वर्कआउट करती हैं. समय मिलने पर वह स्केचिंग और पेंटिंग भी करती हैं.

मुंबई की बंगाली परिवार में जन्मी खुशी ने अपनी शिक्षा मुंबई से पूरी की है. ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद उन्होंने मौडलिंग की और रुख किया. मौडलिंग के जरिये उन्हें तमिल फिल्म अंजलतुरई में काम करने का मौका मिला. जिसके बाद ख़ुशी मुखर्जी ने दो तेलुगु फिल्म हार्टअटैक और डोंगाप्रेमा में काम किया. वह एक भरतनाट्यम, कथक डान्सर के अलावा बैली डान्सर भी है.

साल 2024 खुशी के लिए अधिक महत्वपूर्ण नहीं था, लेकिन 2025 बहुत ही उम्मीदों भरा है, जिसमें उन्होंने एक फिल्म और एक आइटम नंबर साइन किया है. उन्होंने खास गृहशोभा से बात की, पेश है कुछ खास अंश.

अभिनय में आने की प्रेरणा के बारें में पूछने पर उनका कहना है कि केवल 3 साल की उम्र से मुझे समझ में आ गया था कि मुझे एक्ट्रेस बनना है, लेकिन मेरे पिता चाहते नहीं थे, लेकिन मां ने साथ दिया और इस फील्ड में मैं आ गई.

रहा संघर्ष  

खुशी कहती हैं कि शुरुआती संघर्ष काफी रहे, जिसमें मैंने अपना पोर्टफोलियों बनाकर हर प्रोडक्शन हाउस में छोड़ा. पहले मुझे मौडलिंग के औफर आने लगे, थे, बाद में एम टीवी स्प्लिट्सविला सीजन 10 में मौका मिला, जिससे मुझे सभी जानने लगे और मुझे काम मिलने लगा. मेरा कोई गौड फादर नहीं है, जो मुझे गाइड करें, मेरे लिए कहानियां लिखवाएं, इसलिए आगे बढ़ने में चुनौतियां बहुत रही है, कई गलत निर्णय भी ले लिए थे, जिसमें गलत निर्माता, निर्देशक को चुनना रहा है, लेकिन मैं खुश हूं कि आज मुझे टीवी, वेब सीरीज के बाद फिल्म में भी काम करने का मौका मिल रहा है.

कंट्रोवर्सी नहीं पसंद

खुशी को कई बार कंट्रोवर्सी का सामना करना पड़ा है, इसकी वजह के बारें में वह बताती है कि मुझे कंट्रोवर्सी पसंद नहीं, लेकिन हो जाती है. मैं इसे हमेशा अवाइड करने की कोशिश करती हूं.

खुद से करें जज

कास्टिंग काउच की शिकार होने को लेकर प्रश्न पूछने पर खुशी कहती हैं कि महिलाओं के साथ एक्स्प्लौइटैशन हर फील्ड में होता है, लेकिन इससे बचना भी महिलाएं जानती हैं, मसलन अगर कोई रात में कुछ डिस्कस करने के लिए बुलाएं, तो वहां न जाना, अंजान कौल को समझ कर अटेन्ड करना, किसी पर अधिक विश्वास ना करना आदि होता है. इसके अलावा कौन सही है और कौन गलत इसे भी पहचानना बहुत मुश्किल होता है. मेरे साथ भी कई बार ऐसा हुआ कि निर्माता, निर्देशक ने फिल्म बना लिए, लेकिन रिलीज नहीं हुई, पैसे नहीं मिले. धीरेधीरे मुझे ये सब समझ में आया है.

बोल्ड सीन्स करना नहीं आसान     

किसी भी विधा से निकलकर दूसरी विधा में जाना खुशी के लिए बहुत मुश्किल रहा, क्योंकि हर बार उन्हे प्रूव करना पड़ता है कि वह एक अच्छी आर्टिस्ट है और किसी भी किरदार को कर सकती है. उन्हेंटाइपकास्ट होना पसंद नहीं. इसलिए वह हमेशा अलगअलग भूमिका निभाना पसंद करती है. वह कहती है कि पहले टीवी फिर फिल्म और अब वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स और अब आइटम सौन्ग सबकुछ करने में मुझे कोई समस्या नहीं. बोल्ड सीन्स करना आसान नहीं होता, जैसा दर्शक समझते है. कोरियोग्राफी होती है, जिसमें हर किरदार को उनकी जगह बताई जाती है. कई बार ऐसे दृश्य करते हुए असहजता भी होती है, लेकिन फिर खुद को सम्हालना पड़ता है. एक बार एक एक बोल्ड सीन को करते हुए हीरों कुछ अधिक इंटीमेसी करने लगा, जिससे मैं बहुत असहज हुई, क्योंकि हीरो नया था और उसे ऐसे दृश्य करने का अनुभव नहीं था, डायरेक्टर ने देखा और फिर उसे समझाया गया, फिर बाद में शूट किया गया.

एक जैसे आइटम डांस  

खुशी कहती है कि आइटम सौन्ग आजकल हर बड़ी हिरोइन करती है, क्योंकि वे डांस अच्छा जानती है, ऐसे में आइटम सॉन्ग से उनकी पॉपुलरिटी बढ़ाती है. ये सही है कि डांस मुव्स में वैरायटी की कमी है, लेकिन डांस स्टेप वही चलता है, जिसे दर्शक पसंद करते है. कुछ नया करने से सभी घबराते है. ये सही है कि पहले की फिल्मों में हेलेन और मुमताज के डांस स्टेप काफी वैराइटी लिए होते थे, वह उस दौर की पसंद को ध्यान में रखकर ही किया जाता रहा है. मुझे आइटम सौन्ग करने की इच्छा बहुत पहले से है, क्योंकि मैं एक डान्सर हूं और डांस के मुव्स को अच्छी तरह से समझ सकती हूं अब मुझे इसका मौका मिला है.

खुशी आने वाले साल को अपने परिवार के साथ मनाना चाहती है और अपने पेट्स को भी घूमाने ले जाने वाली है. नए साल की मेसेज देते हुए कहती है कि आने वाले साल को मेहनत और लगन के साथ काम करते हुए बिताएं और तनाव को जीवन में जगह न दें, जो मिला उसमें खुशियां ढूंढ़े, तभी जिंदगी बेहतर बन सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...