विवाह किसी भी मौसम में हो उसकी रौनक जारी रहती है. इस बार भी ऍफ़डीसी आई लेक्मे फैशन वीक स्प्रिंग समर कलेक्शन में रंगों के बहार दिखे, हर तरफ वेडिंग की धुन सुनाई पड़ी,ऐसे में डिज़ाइनर अनुश्री रेड्डी ने अपना वेडिंग कलेक्शन ‘अहिल्या’रैंप पर उतारे, जिसमे कलरफुल मेडली के साथ फ्यूज़न को दिखाते हुए सूर्यास्त के शेड्स,सॉफ्ट पेस्टल्स, जिसमे गोल्ड टच को देते हुए एक अनोखा रूप दिया. इसमें गाती हुई चिड़िया और झूलते हुए फ्लावर्स के मोटिफ्स हर ड्रेस की सुन्दरता को बढ़ा रहे थे. इसकी प्रेरणा इतिहास के पन्नों से लिया गया है, जिसमे फैशन को लेकर मॉडर्न लुकमें परिवर्तित गया है. कभी ऐसा समय था जब रेशम फेब्रिक पर हैण्ड जारदोजी एम्ब्रायडरी से पोशाक को लक्ज़री का लुक दिया जाता था. इसमें रॉ सिल्क, कतान और ओर्गेंज़ा को काफी अहमियत दी जाती रही, जिसमे हर रंग एक अलग कहानी कहती रही. इसी को डिज़ाइनर अनुश्री ने अपने ऑउटफिट पर जगह दिया है. दुल्हन के पोशाक रेड,पिंक, येल्लो, ऑरेंज आदि सभी रंग एक एलीगेंट लुक को दे रहे थे. इसमें डिज़ाइनर अनुश्री रेड्डी ने दुल्हन के लिए सुंदर दुपट्टे के साथ घाघरा चोली, गोल्डन हाई हील्स, दुल्हे के लिए शेरवानी, कुरता, बन्दगला कुर्ता आदि क्रिएट किये है.

अनुश्री के इस शो में शो स्टॉपर मिस यूनिवर्स 1994अभिनेत्री सुष्मिता सेन रही, उन्होंने रैंप पर पीले रंग की वेडिंग लहंगा चोली और जारदोजी वर्क के दुपट्टे के साथ एक अलग समां बाँधा. हार्ट एटैक के बाद ठीक होकर लौटने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन को एक बार फिर रैंप पर देखना दर्शकों के लिए ख़ुशी की बात रही. उनकी वही अंदाज, नजाकत और चेहरे की खूबसूरती रैम्प पर दिखी. सुष्मिता कहती है कि अनुश्री की डिजाईन की जितनी तारीफ की जाय कम है. ये कलेक्शन उन अप्सराओं के लिए है, जिन्होंने इस मैजिकल वर्ल्ड में पावरफुल महिला के रूप में नाम दर्ज किया है. उन्होंने मुझे इस पोशाक के साथ रैप्म पर चलने का मौका दिया, जो मेरे लिए एक नई जिंदगी देने जैसा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

इसके अलावा सुष्मिता का कहना है कि जीवन में अभी बहुत कुछ करना बाकी है. सभी महिलाओं से मेरा कहना है कि जीवन जीने का नाम है और अगर आप अपनी जिंदगी को एक मिसाल की तरह जी लें, तो आप अपने आसपास की सभी को इंस्पायर कर सकते है. हर महिला को अपने लिए जीना है, इसके लिए उन्हें खुद ही सोचना है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GUPSHUP24X7 (@gupshup24x7)

डिज़ाइनर पुनीत बलाना की कलेक्शन उत्सव भी वेडिंग कलेक्शन रहा, इसमें टाइमलेस डिजाईन पर अधिक ध्यान दिया गया, इसलिए इसमें सुर्ख लाल, गुलाबी, पिकल ग्रीन आदि इस शो के खास रहे. वे राजस्थान के ‘कालबेलिया कम्युनिटी’ से प्रेरित होकर इस क्रिएशन को बनाया है, जिसमे उनके कपडे, उनके डांस मूड बहुत ही सुंदर और एलीगेंट होते है. इसमें मारोडी, रेशम,गोत्ता, मिरर वर्क को ब्लाक प्रिंट के साथ बांधनी के साथ एक ट्रेडिशनल टच दिया है. इसमें महिलाओं के लहंगे के साथ अंगरखा चोली और पुरुषों के लिए हैवी एम्ब्रायडरी के कुछ ख़ास आकर्षक लगे. पुनीत कहते है कि मुझे जड़ से किसी डिजाईन को क्रिएट करना पसंद है और इसमें राजस्थान के कालबेलिया समुदाय सालों से खुश रहने और गाना बजाना करते हुए आ रहे है. इसलिए मेरे कलेक्शन भी ऐसे है, जिसे लोग सालों तक पहन सकेंगे और एक जेनरेशन से दूसरे को पासअन भी कर सकेंगे.

इसके शो स्टॉपर अभिनेत्री सारा अलीखान रही, उन्होंने सुर्ख लाल रंग की लहंगा चोली और हेवी एम्ब्रायडरी की दुपट्टा पहन रही थी. सारा कहती है कि रैम्प पर मैं पहली बार चल रही हूँ और मेरे लिये ये बहुत ही नर्वस होने वाला शो रहा,लेकिन डिज़ाइनर के इस ऑउटफिट ने मुझे रैम्प पर चलना आसान बना दिया है.

इसके अलावा कोरल थीम पर आधारित डिज़ाइनर अभिषेक शर्मा के कपडे, डिज़ाइनररितिका मीरचंदानी, नम्रता जोशीपुरा आदि सभी ने अपने पोशाक से रैम्प को सुशोभित किया, जिसमे ट्रेडिशन के साथ मॉडर्न टच को पेश किया गया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...