बौलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की भानजी और ऐक्टर अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलिजेह अग्निहोत्री खान ने निर्देशक सोमेंद्र पाधी की फिल्म ‘फर्रे’ के जरीए बौलीवुड में डेब्यू किया है. सलमान खान प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म की कहानी स्कूल और कालेज में पढ़ने वाले 4 दोस्तों के जीवन पर केंद्रित है. सलमान खान की बड़ी बहन अलवीरा की बेटी अलिजेह ने मुंबई में शिक्षा ग्रहण करने के बाद लंदन की यूनिवर्सिटी से बीए की डिगरी ली है.
अलिजेह ने अभिनय कैरियर चुनने से पहले क्या कोई और योजनाएं भी बनाई थीं? क्या पहले से ही उन का इरादा ऐक्टिंग लाइन में आने का था? फिल्म ‘फर्रे’ में अपना किरदार निभाने के लिए उन्होंने क्याक्या तैयारी की थी, ऐसे ही कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए अलिजेह अग्निहोत्री खान ने अपने खास अंदाज में:
View this post on Instagram
आप की फिल्म ‘फर्रे’ हाल ही में रिलीज हुई. अपनेआप को परदे पर देख कर आप की पहली प्रतिक्रिया क्या थी?
मिलीजुली प्रतिक्रिया थी. एक तरफ जहां बहुत ज्यादा खुशी थी वहीं दूसरी तरफ थोड़ा सा ऐंग्जाइटी भी थी यह सोच कर कि फिल्म को पता नहीं कैसा रिस्पौंस मिलेगा. हम सभी ने फिल्म में काफी मेहनत की है. काफी सारी वर्कशौप की. शूटिंग के दौरान इतनी घबराहट नहीं थी. लेकिन जैसेजैसे प्रमोशन शुरू हुआ और फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आई तो टैंशन भी हो रही थी और खुशी भी. सच कहूं तो मुझे अपनेआप को परदे पर देख कर बहुत खुशी हुई.
सलमान खान की भानजी होने के आप के लिए क्या फायदेनुकसान थे?