बचपन से अभिनय की इच्छा रखने वाली मॉडल और अभिनेत्री ऐश्वर्या ओझा इंदौर की हैं. उन्हें बचपन से ही अभिनय की इच्छा थी, जिसे पूरा करने में साथ दिया उनकी माता डॉ.हेमलता ओझा, जो पेशे से एक लेक्चरर है और पिता महेंद्र ओझा जो एक वकील है. ऐश्वर्या एक डांसर है और छोटी उम्र से कत्थक सिखती आई हैं. कला के प्रति प्रेम उन्हें बचपन से रहा. इंदौर से मुंबई आकर काम करना सहज नहीं था, इसलिए मुंबई आकर उन्होंने थिएटर ज्वाइन किया, कला की बारीकियां सीखी और कई विज्ञापनों में काम किया. स्वभाव से विनम्र और हंसमुख ऐश्वर्या ओझा इस समय एम एक्स प्लेयर पर वेब शो ‘रामयुग’ में सीता की भूमिका निभा रही हैं. उनसे वर्चुअल इंटरव्यू हुई, पेश है अंश.
सवाल-इस वेब शो में काम करने की खास वजह क्या है?
ये बहुत स्पेशल और अलग तरह की कहानी है. मैं इसे अलग-अलग फॉर्म में पढ़ चुकी हूं और ऐसी कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए बड़ी बात है.
ये भी पढ़ें- Mother’s Day Special: मॉडर्न लाइफस्टाइल में मां की भूमिका कितनी अलग बौलीवुड मौम्स
सवाल-इस कोरोना समय में आपने कैसे शूटिंग की? जबकि शूटिंग करते हुए कई कलाकार पॉजिटिव हो चुके है?
इस फिल्म की शूटिंग कोविड से पहले हुआ है. केवल रिलीज का इंतज़ार था. इसके अलावा अभी जितने कलाकार शूटिंग कर रहे है, उन सभी को कोविड की गाइडलाइन्स को फोलो करते रहना है. हालाँकि सेट पर इसका पालन करने के बाद भी लोग पॉजिटिव हुए है. ये बीमारी बहुत ही खतरनाक है और इससे सभी को बचने की जरुरत है, क्योंकि हेल्थ से अधिक कुछ भी नहीं है.