मिस इंडिया प्रतियोगी में प्रतिभागी रह चुकी अभिनेत्री पायल रोहतगी ने साल 2008 में वह टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में एक कांस्टेंट रह चुकी है. साल 2022 में पायल टीवी रियलिटी शो लॉक अप में बतौर प्रतियोगी नजर आई. इस शो को अभिनेत्री कंगना रनौत ने होस्ट किया.जहाँ दोनों के बीच बहुत अधिक नोंक-झोंक देखने को मिली और पायल इस शो की रनर अप रही.

पायल ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2002 में फिल्म ये क्या हो रहा है, से किया है. उन्होंने रियलिटी टीवी शो (2008) “बिग बॉस”, (2015) “नच बलिए 7” और 2013 के शो “वेलकम – बाजी मेहमान नवाजी की” में भी काम किया है.

पायल के पिता शशांक रोहतगी एक पूर्व केमिकल इंजीनियर है. उनकी मां, वीना रोहतगी एक पूर्व पर्यवेक्षक शिक्षक है. उनका भाई गौरव रोहतगी इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर है.उन्होंने मिस टूरिज्म वर्ल्ड पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया और वर्ष 2001 में “सुपरमॉडल मिस टूरिज्म वर्ल्ड” का ताज जीती. पायल ने बी.टेक करने के लिए लालभाई दलपतभाई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया. वह बचपन से खेलों में अच्छी थी और उसने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई खेल प्रतियोगिताएं भी जीती थी.

पायल रोहतंगी वर्ष 2011 से भारतीय पहलवान संग्राम सिंह को डेट कर रही है. इस जोड़े ने 27 फरवरी साल 2014 को अहमदाबाद में एक-दूसरे से सगाई कर ली, लेकिन एक लंबे अंतराल के बाद दोनों 9 जुलाई 2022 को शादी करने वाले है. पायल की अबतक की जर्नी को उन्होंने खासतौर पर गृहशोभा के साथ शेयर किया है, आइये जाने उनकी कहानी उनकी जुबानी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...