कोरियोग्राफर से अभिनय के क्षेत्र में आने वाली टीवी अभिनेत्री रूपल त्यागी बंगलुरु की है. शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने बंगलुरु में शामक डावर की डांस इंस्टिट्यूट ज्वाइन किया. उस दौरान उन्हें बॉलीवुड कोरियोग्राफर पोनी वर्मा को एसिस्ट करने का मौका, फिल्म ‘भूल भुलैया का गाना ‘मेरे ढोलना’...में मिला.दो साल तक वह मुंबई और बंगलुरु आना-जाना करती रही और बार-बार ऐसा करना संभव न हो पानेकी वजह से वह मुंबई शिफ्ट हो गयी. मुंबई आने के बाद रूपल कोरियोग्राफी के साथ-साथ अभिनय की भी ऑडिशन देने लगी. उनकी कोशिश तब रंग लायी, जब उन्हें पहली धारावाहिक ‘हमारी बेटियों का विवाह’ में मंशा कोहली की भूमिका मिली. इसके बाद उन्होंने ‘एक नयी छोटी सी जिंदगी, कसम से,सपने सुहाने लड़कपन के’ आदि कई धारावाहिकों में काम कर घर-घर पहचानी गयी. शांत और हंसमुख रूपल दंगल टीवी पर धारावाहिक ‘रंजू की बेटियां’ में बुलबुल की भूमिका निभा रही है. आइये जाने, रूपल की कहानी उनकी जुबानी.

सवाल- इस धारावाहिक में आप बुलबुल की भूमिका निभा रही है, आप कितनी एक्साइटेड और खुश है?

बुलबुल की भूमिका हर दिन मुझे सरप्राइज करता रहता है, मैंने अपने कैरियर में ऐसी भूमिका नहीं निभाई है. शो की शुरुआत में बुलबुल एक रेसलर थी, लेकिन अब वह किसी की बॉडीगार्ड है. एक राजनेता के बॉडीगार्ड की भूमिका आजतक टीवी पर नहीं दिखाया गया है, इसलिए इसे करने में मैं बहुत एन्जॉय कर रही हूं.

सवाल- लॉकडाउन के दौरान शूटिंग कैसे की और किस तरह की सावधानी आप खुद बरतती है?

लॉकडाउन के दौरान पूरी टीम सिलवासा चली गयी थी और वहां सेट पर एक बायोबबल एनवायरनमेंट में हम सभी थे, यूनिट से न कोई बाहर जाता और न कोई अंदर आता था. सिलवासा जाने के बाद सबने कोरोना टेस्ट कराया, हम सब एक रिसोर्ट में रहे, शूट किया, खाना-पीना और सोना सब वही करते रहे. बहुत अच्छी सुरक्षा सिलवासा में रखी गयी. मैंने अभी वैक्सीन नहीं लगवा है,जिन लोगों को स्लॉट मिला उन्होंने वैक्सीन ले लिया है. मैं खुद के लिए बहुत सावधान रहती हूं,मास्क पहनना, सेनेटाईज करना और अच्छा पौष्टिक आहार लेती हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...