मुंबई की डॉक्टर के परिवार में जन्मी निकिता रावल को हमेशा से अभिनय का शौक था, लेकिन पहले उन्होंने कथक डांस सीखा और इंडिया को इंटरनेशनल स्तर पर प्रस्तुत कर अवार्ड जीते. उन्होंने पूरे विश्व में बहुत सारे परफोर्मेंस किये है. कुल मिलकर 478शोज निकिता ने किये है.उन्हें इंडिया की डांस इंडस्ट्री में शकीरा के नाम से जाना जाता है.साल 2007 की फिल्म 'मिस्टर हॉट मिस्टर कूल' और 2009 की फिल्म 'द हीरो-अभिमन्यु' में निकिता ने काम किया है, इसके बाद उन्होंने अरशद वारसी की फिल्म 'रोटी कपड़ा और रोमांस' में भी अभिनय की है. उन्हें हमेशा लीक से हटकर फिल्म करना पसंद है और मदर अर्थ को बचाने के लिए कुछ प्रभावशाली काम करना चाहती है. एक वेब सीरीज की शूटिंग के बाद उन्होंने गृहशोभा के लिए खास बातें की, आइये जाने निकिता की कुछ बातें,
सवाल – कोविड के बाद आपका कैरियर कैसा चल रहा है?
जवाब - कोविड के बाद मैं आफताब शिवदासानी के साथ एक वेब सीरीज ‘मास्टर पीस’ की शूटिंग कर रही हूं, जो पूरा होने वाला है. इससे पहले मैंने फिल्म ‘रोटी कपडा और रोमांस’ फिल्म अरशद वारसी और चंकी पांडे के साथ पूरा किया है. उसमें मेरी भूमिका कॉमिक है और दोनों अभिनेताओं की मैं एकलौती पसंद हूं. ये एक रोमांटिक कॉमेडी है.
सवाल –अभिनय में आने की प्रेरणा आपको कैसे मिली?
जवाब - मेरा परिवार फ़िल्मी माहौल से जुड़ा है. अभिनेता मुकेश रावल मेरे चाचा है. कई सारे परिवार के सदस्य इस क्षेत्र में है. इस तरह अभिनय मेरे ब्लड में है. बचपन से एक्टिंग की प्रेरणा रही, क्योकि कई सारे लोगों ने मुझे प्रेरित किया है. सबको देखते हुए ही मैं बड़ी हुई हूं और मुझे एक्ट्रेस ही बनना था, ये मैने शुरू से सोच रखा था,