स्टार प्लस के नम्बर वन टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में डेली नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं, जिसके चलते फैंस को शो के नए एपिसोड का इंतजार रहता है. हाल ही में हमने आपको जन्माष्टमी स्पेशल एपिसोड के बारे में बताया था, जिसमें ‘नायरा और कार्तिक’ साथ नजर आए थे. अब हम आपको शो में आने वाले नए ट्विस्ट के बारे में बताएंगे…

‘कायरव’ की खातिर साथ आएंगे ‘कार्तिक और नायरा’

‘कायरव’ के जहां गोयनका परिवार में वापस आने से सभी खुश है तो वहीं ‘नायरा’ के साथ आने से सभी नाखुश भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन ‘कायरव’ की खुशी के चलते ‘नायरा’ फैमिली का हिस्सा बनती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं परिवार खुश हो या न हो ‘नायरा और कार्तिक’ के फैंस उनके साथ होने से बेहद खुश दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- KBC 11: तकिए के नीचे जूता रखकर सोया करते थे अमिताभ बच्चन, जानें क्यों

30 अगस्त के एपिसोड में होगा ये

दरअसल, 30 अगस्त के एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे ‘जन्माष्टमी’ के मौके पर ‘कायरव’ की जिद पर ‘कार्तिक-नायरा’ को मजबूरन एक साथ डांस करना पड़ता है. दोनों को इस तरह डांस करते देख कार्तिक की नई नवेली दुल्हन वेदिका दुखी हो जाती है.  इससे पहले ‘कार्तिक’, ‘नायरा’ को ट्रेडिशनल लुक में देखकर पुरानी यादों में खो जाएगा और दोनों ही अपने ख्यालों में एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

‘कायरव’ के लिए ऐसे नजर आएंगे दोनों

आने वाले एपिसोड में ‘कार्तिक और नायरा’ घर में चल रहे फंक्शन के लिए दूल्हा-दुल्हन की तरह सजते हुए नजर आएंगे, जिसे देख फैंस को उनकी शादी का सीन जरूर याद आएगा.

साथ डांस करते दिखेंगे ‘कार्तिक-नायरा’

शो में फंक्शन के दौरान जब घर में मौजूद सभी लोग डांस कर रहे होंगे तो ‘कायरव’ अपनी मां ‘नायरा’ से कहेगा कि वो भी डांस करे. ‘कायरव’ की खातिर ‘नायरा-कार्तिक’ का हाथ थामेगी और डांस करती हुई नजर आएगी.

‘कार्तिक और नायरा’ के साथ ‘वेदिका’ भी करेगी डांस

‘कार्तिक और नायरा’ को साथ डांस करता देख कर घर वाले उसी समय ‘वेदिका’ को भी डांस करने के लिए कहेंगे, जिसके चलते वेदिका भी ‘कार्तिक और नायरा’ संग डांस करते हुए नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- BF टाइगर की राह पर चलीं दिशा पटानी, फैंस को ऐसे दिखाई मसल्स

शो में कई ट्विस्ट आने हैं बाकी

 

View this post on Instagram

 

Precap ???? @khan_mohsinkhan @shivangijoshi18 ? ? ? Don’t repost ? ❌ @shivangijoshi18 @khan_mohsinkhan @mohenakumari @shehzadss @shilpa_s_raizada @samir_onkar @official_sachintiyagi @deblina.chatterjee21 @mohenakumari @swatichitnisofficial @alihasanturabi @riturajksingh @parulchauhan19 @abdulwaheed5876 #yrkkh #kaira #shivangijoshi #mohsinkhan #shivin #naira #yehrishtakyakehlatahai #kartik #shivi #mohsin #starplus #nairagoenka #kairaphirmilenge #momo #kairamilan #kartikgoenka #shivangi #naksh #love #bestpati #bestpatni #keerti #kairaforever #bestjodi #yehrishta #momojaan #hinakhan #yerishtakyakehlatahai #kairavivaah #bhfyp♥️♥️♥️♥️♥️??????????????????♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒⏭️♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒♒???

A post shared by harshlovenaira? (@kaira_ke_diwaane) on

शो में आने वाले एपिसोड में देखना अभी बाकी है कि ‘कायरव’ की खातिर साथ आते-आते क्या सच में ‘कार्तिक-नायरा’ फिर एक साथ आ पाएंगे?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...