बौलीवुड सेलेब्स इन दिनों समर वेकेशन पर हैं, जिसमें एक्ट्रेस करीना कपूर और विद्या बालन के अलावा अब जैकलीन फर्नांडिस का नाम भी जुड़ गया है. बौलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन इन दिनों मोनोकिनी में समर वेकेशन पर हैं, जहां वह वेकेशन का पूरा मजा लेती हुईं नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं उनकी वेकेशन से जुड़ी कोई फोटोज…

वेकेशन में बिकिनी में नजर आईं जैकलीन

Jacqueline

जैकलीन फिलहाल अपना वेकेशन के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हुए अपने वेकेशन की फोटो शेयर कर रहीं हैं,जिसमें वह बिकनी में अपने लुक से बिजलियां गिराती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- बाली में छुट्टियां मनाती दिखीं विद्या बालन, सोशल मीडिया पर शेयर की 

समंदर के बीच आराम करती नजर आईं जैक्लीन

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज में जैकलीन समंदर के बीच मोनोकिनी में आराम फरमाती नजर आ रही हैं. वहीं उनकी फोटोज उनके फैंस को खूब पसंद किया जा रहा हैं.

दोस्त संग समर वेकेशन इंजौय कर रही हैं जैकलीन

Jacqueline

आजकल जैकलीन अपने समर वेकेशन पर दोस्तों के साथ हौलीडे इंजौय कर रही हैं. वहीं वह अपनी दोस्त गैरी का जन्मदिन भी सेलीब्रेट करने पहुंची हैं.

ये भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी के बाद अब क्लीनिक सज-धज कर पहुंचीं मलाइका

बार्बी डौल के लुक में पोज देती नजर आईं जैकलीन

latest

सोशल मीडिया की फोटोज में जैकलीन को देख कर साफ पता चल रहा है कि वो वेकशन के मूड में हैं. जिसमें जैक्लीन हसीना मोनोकिनी में बार्बी डौल बन कर पोज देती नजर आ रही है.

सोशल मीडिया पर हौट फोटोज से मचा तहलका

जैकलीन की हौट फोटोज ने जहां उनके वेकेशन में चार चांद लगा दिया वहीं सोशल मीडिया पर भी  तहलका मचा दिया है. उनके फैंस को उनका ये लुक बेहद पसंद आ रहा है.

बता दें, खबरें हैं कि जैकलीन सलमान खान की फिल्म किक 2 में भी नजर आ सकती हैं, जबकि वह पहले भी किक में सलमान के साथ नजर आ चुकी हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...