बौलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी  कपूर अपनी पहली फिल्म धड़क से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकीं हैं, लेकिन उन्हें अपनी मां श्रीदेवी की कमी हमेशा महसूस होती है. श्रीदेवी के निधन के बाद से जाह्नवी अक्सर अपने सौतेले भाई अर्जुन कपूर और बहन अंशुला कपूर से बौंडिग बनाती हुई नजर आती हैं.  वहीं हाल ही में जाह्नवी ने खुलासा किया है कि उनकी फेवरेट बहन खुशी कपूर नहीं बल्कि अंशुला कपूर हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

अक्सर साथ घूमते आती हैं जाह्नवी

 

View this post on Instagram

 

M I N E ? #BirthdayWeek

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन-अंशुला, जाह्नवी  और खुशी के बीच अच्छी बौन्डिंग देखने को मिल रही हैं. ये चारों भाई- बहन अब एक दूसरे के काफी करीब आ गए है. एक दूसरे से दूर भागने वाले ये चारों श्रीदेवी के निधन के बाद करीब आ गए. अक्सर चारों छुट्टियां मनाने से लेकर डिनर आउटिंग तक साथ दिखाई देते है.

ये भी पढ़ें- ‘स्ट्रीट डांसर’ के गाने की प्रैक्टिस करती नजर आईं नोरा फतेही, वीडियो वायरल

अंशुला ने शेयर की फोटो पर जाह्नवी ने किया कमेंट

 

View this post on Instagram

 

Another one in the #WhereThemEyesAt series ??‍♀️ #KapoorEyes ?

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

वहीं अंशुला कपूर  ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो पर अर्जुन कपूर और जाह्नवी  कपूर ने कमेंट करते हुए अपने दिल की बात लिखी. वहीं जाह्नवी  कपूर ने अंशुला की तस्वीर पर लिखा- ‘Favourite’ तो वहीं अर्जुन कपूर ने अपनी छोटी बहन की तस्वीर को लाइक करते हुए लिखा- ‘Life’.

 

View this post on Instagram

 

Happy birthday Dad ❤️ love you? #FamJam

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

बता दें, पिछले साल ‘धड़क’ से बौलीवुड में डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर इन दिनों राजकुमार राव के साथ शूटिंग में बिजी है. इसी के साथ-साथ जाह्नवी कपूर अब रूहीअफ्जा, कारगिल गर्ल और तख्त जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. जाह्नवी की अपकमिंग फिल्म की लिस्ट में ‘दोस्ताना 2’ फिल्म भी शामिल है. जिसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- क्या करण जोहर से सबंंध सुधारने के लिए इशान खट्टर फैला रहे अफवाहें!

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...