फिल्म ‘धड़क’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने वाली अभिनेत्री और खूबसूरत दिवा जान्हवी कपूर अभिनेत्री श्री देवी और निर्माता निर्देशक बोनी कपूर की बेटी हैं. बचपन से ही अभिनय के क्षेत्र में जाने की इच्छा रखने वाली जान्हवी का पारिवारिक माहौल भी फिल्मी था. इसलिए वह इससे अलग कुछ सोच नहीं सकती थीं. यही वजह थी कि उन्होंने स्कूल से ही नृत्य और मौडलिंग में भाग लेना शुरू कर दिया था. इसके बाद वह अमेरिका फिल्म कोर्स सीखने गयी. वहां से आकर उसे फिल्म ‘धड़क’ मिली. जो हिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ की एडोप्टेशन है. वह इसे लेकर बहुत खुश हैं और रिलीज होने का इंतजार कर रही है. हंसमुख और नम्र स्वभाव की जान्हवी से मिलकर बात करना रोचक था. पेश है अंश.

आपको इस फिल्म का कौन सा भाग बहुत कठिन लगा और आपने कितनी मेहनत की है?

इसमें बहुत सारे ऐसे दृश्य थे, जो मुश्किल थे, लेकिन मैं अधिक सीखने की इच्छा रखने की वजह से नए-नए दृश्य को एक्स्प्लोर करती रही. फिल्म में मेरे चरित्र का ग्राफ मुझसे काफी अलग है. मैं मुंबई की हूं और वह उदयपुर की है. परवरिश भी अलग है. मैं फिल्मी खानदान से हूं और वह एक राजशाही खानदान की हैं. बोलने का तरीका और उठने बैठने का तरीका सब अलग है. अगर मैं ये फिल्म नहीं करती तो राजस्थान के बारें में इतनी जानकारियां मुझे नहीं मिल पाती. चुनौती थी, पर मुझे बहुत मजा आया. करीब 6 महीने की कोशिश थी.

फिल्म की पहली सीन के दौरान श्री देवी सेट पर थीं, आप कितनी नर्वस थीं?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...