बौलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी का इन दिनों ट्रोलिंग होना आम बात बन गई है. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘रुही आफ्जा’ के सेट से फिल्म में उनके लुक की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर रिलीज हो गई, जिसके बाद कईं फैन्स ने जाह्नवी की तारीफ की तो वहीं कुछ ने उनकी तुलना मेड से करके ट्रोल कर दिया. आइए आपको दिखाते हैं उनके लुक की कुछ खास फोटोज…

दूसरी फिल्म में राजकुमार के साथ आएंगी नजर

jahnvi-and-rajkumar

जाह्नवी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रुही आफ्जा’ में राजकुमार राव के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुई नजर आने वाली है.

लुक की फोटोज को लेकर फैन ने किया ये कमेंट

jhanvi-trolled

जहां एक तरफ फिल्म में राजकुमार राव के संग काम करने को लेकर जाह्नवी बेहद खुश है. वहीं फैंस ने उनके लुक की तुलना मेड से करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि उनकी मेड भी उनसे सुंदर दिखती हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल की वादियों में दिखा कार्तिक-सारा का रोमांटिक अंदाज

पहले भी कपड़ों पर हुईं थी ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

“Tone down the drama or leave” Me: PC: @viralbhayani

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

इससे पहले भी जाह्नवी अपने सिंपल कपड़ों को लेकर ट्रोल कर चुके हैं, जिसको लेकर जाह्नवी भी जवाब दे चुकी हैं.

राजकुमार राव के साथ काम करने की जताई थी तमन्ना

 

View this post on Instagram

 

????

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

जाह्नवी राजकुमार राव पर अपने क्रश का खुलासा मीडिया के सामने कर चुकी हैं. ऐसे में दूसरी ही फिल्म में राजकुमार के साथ काम करना जाह्नवी के लिए बेहद खास एक्सपीरियंस होने वाला है.

उत्तराखंड में हो रही है फिल्म की शूटिंग

 

View this post on Instagram

 

Janhvi Kapoor gets a warm welcome from fans while shooting for Roohiafza in Roorkee. #instalove #manavmanglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on


जाह्नवी कपूर की इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड की रुड़की में हो रही है. वायरल हुई फोटो में जाह्नवी कपूर सिंपल सलवार कमीज और ग्रे जैकेट पहने हुए नजर आ रही है. जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल है.

बता दें, ‘धड़क’ के बाद जाह्नवी कपूर का राजकुमार के साथ स्क्रीन शेयर करना जहां लोगों का ध्यान खींच रहा है, वहीं फैंस के बीच उनकी ये लुक सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

ये भी पढ़ें- इस हौलीवुड फिल्म से होगा शाहरुख खान के बेटे आर्यन का डेब्यू

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...