पंजाबी फिल्मों में दोहरी भूमिका निभाने वाली पहली अदाकारा बन चुकी जश्न अग्निहोत्री ने छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. लगभग दो वर्ष तक एयर होस्टेस की नौकरी करने के बाद मौडलिंग से करियर की शुरुआत की थी. जश्न अग्निहोत्री ने ‘इंडियन आयल सर्वो’, ‘सहारा’, ‘इनालसा’ सहित सौ प्रिंट और टीवी विज्ञापन किए. टीसीरीज के ‘‘दमदार ब्वाय’’ सहित कुछ म्यूजिक वीडियो और टीवी पर रियालिटी शो ‘‘नंबर वन ड्रामेबाज’’ का संचालन किया. मौडलिंग करते करते ही उन्हें मधुर भंडारकर की फिल्म ‘‘इंदू सरकार” में एक गाने में नृत्य करने का अवसर मिल गया.

एयर होस्टेस की नौकरी छोड़कर मौडलिंग के क्षेत्र से जुड़ने की चर्चा करते हुए जश्न अग्निहोत्री कहती हैं-‘‘सच यह है कि मैं दिल्ली में पली बढ़ी हूं और मैनें मौडल या फिल्म अभिनेत्री बनने के बारे में सोचा ही नहीं था. मैं तो इंजीनियर बनना चाहती थी. पर घर के हालात देखते हुए 12वीं के बाद मैं एयर हेस्टेस की नौकरी करने लगी थी. मैं एयर होस्टेस की नौकरी में खुश थी. मेरी सरकारी नौकरी थी और मुझे पता था कि मेरी यह नौकरी साठ साल की उम्र तक रहेगी. मैं बहुत केलकुलेट करके ही रिस्क लेती हूं. डेढ़ वर्ष बाद एयर होस्टेस की नौकरी छोड़कर मौडलिंग और फिर अभिनय से जुड़ गयी. मेरी मां व छोटे भाई ने मना भी किया था कि इतनी सुरक्षित व अच्छी सरकारी नौकरी छोड़कर रिस्क मत लो. पर मैंने रिस्क लिया और यह मेरे लिए फायदे का सौदा ही साबित हुआ. वास्तव में एयर होस्टेस के रूप में काम करते हुए हवाई जहाज में कई फिल्मी हस्तियों से मेरी मुलाकात हुई. कुछ लोगों ने मेरी सुंदरता व मेरे कद की तारीफ की और मेरे अंदर फिल्मों से जुड़ने का बीज बोया.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...