Jasmine Bhasin : टीवी इंडस्ट्री की क्यूट भोली भाली सुंदरी पंजाबी कुड़ी जैस्मिन भसीन ने पंजाबी और तमिल फिल्मों में काम करने के बाद छोटे पर्दे के शो दिल से दिल तक सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लोकप्रियता हासिल की थी . इसके अलावा भी जैस्मिन ने खतरों के खिलाड़ी, फीयर फैक्टर, और बिग बौस 14 के जरिए छोटे पर्दे पर अपार लोकप्रियता बटोरी , बिग बॉस 14 में ही जैस्मिन को मुस्लिम एक्टर अली गोनी से प्यार हो गया. अली और जैस्मिन के बीच शिद्दत वाला प्यार आज भी बरकरार है. लेकिन शादी में अड़चनों के चलते 6 साल के लंबे अफेयर के बाद भी जैस्मिन और अली गोनी ने लिव इन रिलेशनशिप में रहना तय किया.

आज भी हमारे समाज में हिंदू और मुस्लिम की शादी को लेकर तमाम अड़चनों का सामना करना पड़ता है जैसे कि हाल ही में जब सोनाक्षी सिन्हा ने मुस्लिम से शादी की तो सिर्फ सोनाक्षी को ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार को ट्रोल किया गया . ऐसा ही कुछ जैस्मिन भसीन भी अली गोनी के साथ मोहब्बत के बाद झेल रही है.

जैस्मिन भसीन ने एक इंटरव्यू में बताया कि बिग बौस से पहले उनके पास बहुत काम था. लेकिन अली गोनी जो कि मुस्लिम है उससे मोहब्बत के बाद उनको काम मिलना बंद हो गया, क्योंकि कई सारे लोग जस्मीन की मोहब्बत के खिलाफ है. जिस वजह से बिग बौस 14 के बाद उनको टीवी सीरियलों में काम मिलना लगभग बंद हो गया, जैस्मिन के अनुसार मैं ओटीटी में भी काम करने की इच्छुक थी लेकिन कहीं भी मुझे पौजिटिव रिजल्ट नहीं मिला. मेरा मानना है कि जब मेरे घर वालों को हमारे रिश्ते से कोई एतराज नहीं है अली के घर वालों को हमारे रिश्ते से कोई एतराज नहीं है तो मैं लोगों की परवाह क्यों करूं.

फिलहाल मेरा खर्चा बिग बौस में कमाई हुई इनकम और इंस्टाग्राम के लिए बनाए गए कंटेंट के जरिए मिल रहे पैसों से खर्चा चल रहा है . मैं बहुत ही पौजिटिव हूँ इसलिए मैं हार नहीं मानती आज नहीं तो कल मुझे मेरी मेहनत का फल जरूर मिलेगा ऐसा मेरा मानना है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...