बौलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस इस बार अपने गुस्से की वजह से नही बल्कि पहली बार अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही है, जी हां मैं बात कर रही हूं एक्ट्रेस और राज्यसभा की संसद सदस्य जया बच्चन की, जो हाल ही में अनंत अंबानी और राध‍िका अंबानी की शादी में अपने पति अमिताभ बच्चन और बेटी-दामाद, नाती और नात‍िन के साथ नजर आई.

अतरंगी स्टाइल-

जब जया बच्चन ने जियो वर्ल्ड सेंटर में एंट्री की तो उन्होंने खूबसूरत साड़ी के साथ ही नैक में बड़ा सा लंबा हार पहन रखा था जो ज्वेलरी का शोरूम लग रहा था. इसकी वजह से सरकता पल्‍लू हर क‍िसी का ध्‍यान खींच रहा था. दूसरी तरफ जया बच्‍चन जब मीड‍िया के कैमरों के सामने आईं, तो बहुत देर तक उनकी साड़ी का पल्‍लू नीचे ग‍िरा रहा. उन्हें इतना भी ख्याल नही रहा कि उनकी साड़ी का पल्लू गिरा हुआ है. ऐसे में कई लोग सोशल मीड‍िया पर जया के इस ग‍िरे हुए पल्‍लू पर मीम्‍स बना रहे हैं. उनका ये अतरंगी स्टाइल देख कर लोगों को लगा कि ये साड़ी पहनने का कोई नया ट्रेंड होगा, लेकिन उन्हें इस रूप में देखते ही उनकी पोती नव्या ने उन्हें टोका तब जया ने अपना पल्लू जल्दी से ठीक किया.

ड्रेसिंग सेंस पर मीम्स-

आपको बता दे इस अतरंगी फैशन के लिए सिर्फ जया बच्‍चन को ही नहीं, बल्‍कि उनकी बेटी श्‍वेता बच्‍चन नंदा की भी सोशल मीड‍िया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है मां-बेटी की जोड़ी के ड्रेसिंग सेंस को देख कर लोग खूब कमेंट्स कर रहे है. दोनों को लेकर खूब मीम्‍स बन रहे है.

नेकलेस है या सुरक्षा कवच-

अमिताभ और जया बच्चन की बेटी श्‍वेता बच्‍चन इस शादी में गोल्‍डन कलर का लहंगा पहनकर पहुंचीं. इस लहंगे पर गोटा पट्टी का काम था. लहंगे के साथ उन्होंने हैवी नेकलेस पहना था जो किसी को पसंद नही आया नेकलेस के लिए उन्हें लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया श्‍वेता का ये हार ‘युद्ध में लड़ने वाले योद्धाओं के कवच’ जैसा लग रहा है.

इस नेकलेस पर कमेंट करते हुए ट्रोलर्स ने कहा कि, “कोई श्‍वेता को बताओ भाई, शादी में जाना था किसी जंग में नहीं. नेकलेस पहनना था भाई, ये सुरक्षा कवच वाली जाली क्यों पहन कर आई है.”

जया बच्चन ने फिल्मों में खूब नाम कमाया अब राजनीति में भी चर्चा में रहती है. वो जब भी कैमरे के सामने आती है तो अक्‍सर उनके गुस्‍से और नाराजगी की ही खबरें सामने आती हैं. खैर अब वो अपनी ड्रेसिंग सेंस और ज्वैलरी की वजह से ट्रोल हो रहीं हैं.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...