बौलीवुड में स्टार किड्स की फिल्मों में एंट्री आजकल जोरों पर है, हाल ही में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट औफ द ईयर से बौलीवुड के कदम रख रहें हैं. वहीं हाल ही में खबर है की संजय कपूर की बेटी शनाया भी अब फिल्मी दुनिया से जुड़ने वाली हैं. जिसके लिए वह अपनी कजिन जाह्नवी के नक्शे कदम पर चल रही हैं. हाल ही में उनकी कुछ फोटोज वायरल हुईं हैं जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं.
कजिन जाह्नवी की तरह सिम्पल सलवार सूट में नजर आईं शनाया
शनाया यहां अपनी बहन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की तरह सिम्पल सलवार कुर्ते में नजर आईं. वो इस लुक में अच्छी लग रही थीं. लेकिन कुछ लोगों को उनका यह लुक पसंद नहीं आया और उन्होंने शनाया को ट्रोल कर दिया.
ये भी पढ़ें- ‘भारत’ के प्रमोशन के दौरान सलमान को लेकर कटरीना कैफ ने किया ये बड़ा
मेड से की तुलना
कुछ लोगों ने उनके लुक की तुलना मेड से की है. यह कमेंट्स आप उनकी वायरल फोटोज में भी पढ़ सकते हैं.
डांस क्लास ले रहीं हैं शनाया
संजय कपूर की बेटी शनाया फिल्मों में एट्री से पहले डांस की क्लासेस ले रही हैं. शनाया ने डांस क्लास से बाहर आते ही फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए.
shy नेचर की हैं शनाया
View this post on Instagram
Oh yes this made my day @shanayakapoor02 u look soooo cute and the baby doggie as well ????♥️♥️♥️♥️
अगर आप शनाया की पुरानी फोटोज पर गौर करें तो आप देखेंगे कि वह फोटोग्राफर्स के सामने आने से बचती नजर आती रहीं हैं. अब देखना होगा कि वह किस तरह अपनी शाईनेस को हचाकर बौलीवुड में अपने पैर जमा पाती हैं.
ये भी पढ़ें- इस साल नहीं होगी वरुण-नताशा की शादी, पिता ने किया खुलासा
दीदी के नक्शेकदम पर हैं शनाया
अपनी कजिन जाह्नवी की ही तरह शनाया भी बौलीवुड में डेब्यू करने के लिए बेकरार है. जिसके लिए वह डांस कलासेस जवौइन कर रही हैं.
फैंस ने बनाया कजिन जाह्नवी को कौपी करने पर किया ट्रोल
कजिन जाह्नवी को कौपी करने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने शनाया को उनके फैशन को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है.