कान्स फिल्म फेस्टवल 2019 के रेड कारपेट पर जहां बौलीवुड एक्ट्रैस कंगना रनौत भारतीय परंपरा यानी साड़ी में नजर आईं, वहीं दूसरी तरफ हौट एंड सैक्सी आउट्फिट में फोटोशूट में वह अलग जलवें बिखेरती नजर आईं. आइए जिखाते हैं उनकी कुछ सेक्सी फोटोज जिन्हें देखकर आप नजरें नहीं हटा पाएंगे…

सेक्सी फ्लावर प्रिंट गाउन में कंगना आईं नजर

एक्ट्रेस कंगना शिफौन फेब्रिक वाले फ्लावर प्रिंट गाउन में नजर आईं, जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत दिख रहीं थीं.

ये भी पढ़ें- cannes 2019:  45 की उम्र में भी कायम है ऐश्वर्या का जलवा

वाइट कलर की ड्रेस में कंगना ने दिखाया जलवा

औफ शोल्डर वाइट ड्रैस में कंगना ने फ्रांस में होने वाले कांस फेस्टिवल में जलवा बिखेरती नजर आई.

लौंग वाइट गाउन में कंगना ने ढाया फैंस पर कहर

सिंगल औफ शोल्डर ड्रैस के साथ बन से कंगना ने फैंस का दिल जीत लिया. उनके इस लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण के फिल्म ‘‘83’’ की को-प्रोड्यूसर होने का सच?

कांस के रेड कारपेट पर प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं कंगना

कांस के रेड कारपेट पर जहां पहले दिन कंगना साड़ी में नजर आईं तो वहीं दूसरे दिन वह लौंग नेट वाइट गाउन में किसी प्रिंसेस से कम नही लग रही थीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...