बौलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड से जहां पूरी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म सुर्खियों में है तो वहीं बॉलीवुड सेलेब्स नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के खिलाफ अपनी राय खुलकर रख रहे हैं. हाल ही में आलिया की मम्मी सोनी राजदान ने जहां नेपोटिज्म का सपोर्ट किया था तो वहीं अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दोबारा जाहिर की है. यही नहीं उन्होंने स्टार किड्स को आड़े हाथ लेते हुए कुछ फोटोज शेयर की है, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने इंडस्ट्री में होने वाले भेदभाव पर अपनी बात रखी है. आइए आपको दिखाते हैं नेपोटिज्म पर क्या कहती हैं कंगना…
स्टार किड्स की पुरानी फोटोज की शेयर
सुशांत के सुसाइड के बाद उनके डिप्रेशन की वजह नेपोटिज्म को बताते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कई बार बौलीवुड में बड़े बड़े स्टार्स के खिलाफ बोल चुकीं हैं. इसी सिलसिले को आगे बढाते हुए कंगना रानौत (Kangana Ranaut) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सारा अली खान, आलिया भट्ट, सोनम कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की पुरानी फोटोज पर शेयर करते हुए इन्हें मूवी माफिया का रियलिटी चेक बताया.
Some people saying it’s body shaming no it’s not, it’s a reality check for movie mafia people like Karan Johar who went on record to say if outsiders arnt as good looking and talented as star kids it’s not his fault, people must wake up to their crude brain washing https://t.co/G24uHsgNbr
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 24, 2020
ये भी पढ़ें- परवीन बॉबी से सुशांत सिंह राजपूत की तुलना पर भड़की कंगना रनौत, किए कई खुलासे
मूवी माफिया पर लिखी ये बात
एक्ट्रेस कंगना (Kangana Ranaut) ने फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कुछ लोग कहते हैं कि यह बॉडी शेमिंग, नहीं यह नहीं है, यह करण जौहर जैसे मूवी माफिया लोगों के लिए एक रियलिटी चेक है, जो ऑनरिकॉर्ड यह दावा करते है कि बाहरी लोग स्टार किड्स की तरह अच्छे दिखने वाले और प्रतिभाशाली नहीं हैं यह उनकी गलती नहीं है, लोगों को अपने क्रूड ब्रेनवॉशिंग से जागने की आवश्यकता है.
Emotional, psychological & mental lynching •
On an individual happens openly and we all are all guilty of watching it silently. Is blaming the system enough? Will there ever be change? Are we going to see a monumental shift in the narrative on how outsiders are treated? pic.twitter.com/DKmR1JhlDV— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 19, 2020
महेश भट्ट को भी कह चुकी हैं ये बात
Well said @Payal_Rohatgi this brain washing is used a lot in show business, Science hasn’t found any acting carrying gene in human DNA. This belief that art and any skill can be passed on genetically is archaic and used by frauds 🙏 https://t.co/dhz4W6l5Qr
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) June 25, 2020
बीते दिनों मुकेश भट्ट ने सुशांत के निधन के बाद एक इंटरव्यू में कहा था कि, उन्हें पता चलने लगा था कि सुशांत सिंह राजपूत, परवीन बाबी की तरह हरकतें करने लगे थे, जिससे उनके डिप्रेशन का पता चल रहा था. वहीं कंगना ने इस बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि, ‘उन लोगों ने परवीन बाबी के साथ क्या किया यह पूरा जमाना जानता है. ऋतिक और मेरा रिश्ता खत्म होने के बाद महेश भट्ट ने कहा था कि मैं खत्म हो जाऊंगी. उन्होंने यह दावा किया था कि ऋतिक ने जो प्रूव उन्हें दिखाए हैं, उनसे साफ है कि मैं अपने अंत की तरफ बढ़ रही हूं. मैं जानती हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था ? उस बात को चार साल हो चुके हैं और मेरे साथ कुछ गलत नहीं हुआ है. उन्हें ऐसा क्यों लगा था कि कुछ गलत होने वाला है? उन्हें क्यों लगता था कि मेरा अंत करीब है? और अब उनका भाई इस मुद्दे पर बात कर रहा है और कह रहा है कि सुशांत, परवीन बाबी बन चुके थे. वो कौन होते हैं यह कहने वाले ?’
बता दें, सोशलमीडिया पर इन दिनों भाई भतीजावाद को लेकर जंग छिड़ी हुई है, जिसके बाद स्टार्स के नए-नए बयान सामने आ रहे हैं.