Kangna Ranaut : अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत जिनकी हाल ही में इंदिरा गांधी पर केंद्रित इमरजेंसी फिल्म सुपर फ्लौप हो गई. वही कंगना अपनी फिल्मों के जरिए कम लेकिन हर मुद्दे में घुसकर सभी को टारगेट बनाकर जलील करने वाली हरकत की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहने को लेकर, उन्हीं के साथ फिल्म तनु वेड्स मनु में काम कर चुकी अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कंगना को आड़े हाथों लिया, कंगना को लेकर स्वरा भास्कर ने खुलकर बयान बाजी की है.
स्वरा के अनुसार कंगना की राजनीति हमेशा निजी मुद्दों पर केंद्रित रही है, कंगना का मकसद किसी रूप से खुद अपने ऊपर केंद्रित रखना होता है. फिर चाहे वह सुशांत सिंह राजपूत के मामले में पूरी इंडस्ट्री को घसीट कर बेवजह मुद्दा उठा कर अपनी बात करनी हो या किसान आंदोलन को लेकर चलने वाली राजनीति में खुद को निजी रूप से केंद्रित करना हो, स्वरा के अनुसार वह भी राजनीति में इंवाल्व है लेकिन उनकी राजनीति सामाजिक और कलेक्टिव बदलाव का प्लेटफार्म है.
स्वरा के अनुसार मैंने कभी भी किसी मुद्दे में अपने आप को केंद्रित नहीं किया. अगर फिलहाल मुझे फिल्मों में काम नहीं मिल रहा तो मैंने वह स्वीकार किया. लेकिन उसके लिए कोई मोर्चा नहीं निकला और ना ही कभी बौलीवुड को खराब कहा. क्योंकि मैं मौजूद पार्टी के साथ नहीं हूं इसलिए मुझे काम भी नहीं मिल रहा लेकिन मैं इससे आहत नहीं हूं. क्योंकि मुझे पता है कि आज नहीं तो कल मुझे मेरी मेहनत का फल मिलेगा. फिलहाल कंगना सांसद है बावजूद इसके वह फिल्मों में काम कर रही हैं क्योंकि फिल्म वाले भी फिल्मों में काम करने को लेकर सत्ता पक्ष वालों को सपोर्ट करते हैं.
जो सत्ता पक्ष में रहेंगे उनको काम मिलेगा. क्योंकि मैं सत्ता पक्ष में नहीं हूं इसलिए मुझे काम मिलना बंद हो गया है. लेकिन मैं बहुत ही पौजिटिव हूं . समय हमेशा एक जैसा नहीं रहता, मेरा मानना है कि आज नहीं तो कल अच्छा समय भी आएगा और मुझे मेरे लायक मेरी पसंद का काम जरूर मिलेगा. भले ही आज सत्ता पक्ष के चलते मेरे पास काम ना हो.