कौमेडी किंग कपिल शर्मा अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं इस बार उनके सुर्खियों में आने का कारण और कोई नही बल्कि उनकी बेटी हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने अपनी बेटी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसकी फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं कपिल की बेटी की खास फोटोज…
कपिल ने एक महीने बाद शेयर की बेटी की फोटो
कपिल ने जन्म के करीब महीने भर बाद अपनी बेटी अनायरा की पहली फोटो फैंस के साथ शेयर की है. अपनी बेटी अनायरा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, ‘हमारे दिल के टुकड़े अनायरा शर्मा से मिलिए.’ इस प्यारे से कैप्शन के साथ ही एक्टर ने अपनी बेटी की पहली झलक अपने चाहने वाले करोड़ों फैंस को दिखाई है.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: परम की बीमारी का सच जानने के बाद क्या होगा मेहर का अगला
वाइफ गिन्नी संग बेटी की फोटो भी की शेयर
दूसरी फोटो में कपिल शर्मा बेटी अनायरा को गोद में लिए हुए दिख रहे हैं, जिसमें कपिल की वाइफ गिन्नी चथरथ भी नजर आ रही हैं. वहीं इन फोटोज के साथ कपिल ने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा किया है कि उनकी बेटी का नाम अनायरा शर्मा रखा गया है.
गोद भराई की फोटोज भी हो चुकी हैं वायरल
इससे पहले गिन्नी चथरथ की गोदभराई फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिसमें द कपिल शर्मा शो के सितारे भी नजर आ चुके हैं. इसी के साथ उनकी बेबी हनीमून की फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
ये भी पढ़ें- शुभारंभ: क्या उत्सव की एक गलती बन जाएगी राजा-रानी के बीच गलतफहमी
बता दें, कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी दिसंबर साल 2018 में हुई थी. वहीं शादी के साल भर बाद10 दिसंबर 2019 को कपिल शर्मा ने ट्वीट करके बेटी के घर आने की खुशी जाहिर की थी.