कौमेडी के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके कौमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को पहला ब्रेक शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज’ से मिला, जिससे वे एक कौमेडियन के रूप में स्थापित हो गए और साल 2013 में उन्होंने अपना शो ‘कौमेडी नाइट्स विथ कपिल’ लौंच किया और हर घर की पहचान बन गए. हालांकि यहां तक पहुंचने में उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि कई बार उन्हें औडिशन के दौरान रिजेक्शन का भी सामना करना पडा, पर वे मायूस नहीं हुए और आगे बढ़ते गए. वे पशु पक्षियों से बहुत प्यार करते है और उनके लिए समय-समय पर काम करते है. इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई पुलिस से सेवानिवृत्त एक डौग को गोद लिया है.
‘एंग्री बर्ड्स मूवी 2’ में डबिंग करते नजर आएंगे कपिल
बचपन से ही कपिल को अभिनय, संगीत और चुटकुले सुनाने का शौक था और वे किसी भी अवसर पर रिश्तेदारों के बीच हास्य चुटकुले सुनकर सबको हंसाया करते थे. उन्हें हमेशा नयी विधाओं से परिचय होने में मज़ा आता है और इसी कड़ी में उन्होंने बच्चों की फिल्म ‘एंग्री बर्ड्स मूवी 2’ में बर्ड रेड की डबिंग की है. जिसे करने में उन्हें मुश्किलें तो आई, पर उन्हें इसे करते हुए बहुत मज़ा आया वे कहते है कि जब मुझे इस फिल्म को डबिंग करने के लिए कहा गया, तो मुझे बहुत अच्छा लगा, क्योंकि मैंने इस क्षेत्र में अभी तक कुछ नहीं किया है और जब बड़े-बड़े कलाकार को डबिंग करते सुनता था, तो मुझे भी इसे करने की इच्छा होती थी ,पर डर लगता था कि इसे करना संभव होगा या नहीं. यहाँ इसमें लेखक ने बहुत ही आसान तरीके से अंग्रेजी में कही गयी शब्दों को हिंदी में परिवेश के अनुसार ढाला है, जिससे मुझे अधिक समय नहीं लगा.
ये भी पढ़ें- ‘बाहुबली’ प्रभास से मिलते ही खिलखिला उठीं टीवी की ‘NAIRA’, फैंस ने कही ये बात
अपने एक्सपीरियंस को किया शेयर
इसमें आपकी चुनौती क्या रही, आपका रिसर्च वर्क कितना रहा? पूछे जाने पर कपिल का कहना है कि इसमें सबसे मुश्किल दृश्य के अनुसार संवाद को बैठाना होता है, क्योंकि ये फिल्म अंग्रेजी में है और इसे संवाद के आधार पर पक्षी के मूवमेंट को बनाया गया है, लेकिन यहां सिचुएशन के आधार पर संवाद डालने की जरुरत होती है,जिसमें पक्षी के लिप्स के अनुसार बात करनी पड़ती है और उसके लिप्स हिलने तक संवाद खत्म हो जाने की जरुरत होती है, जिसमें शुरुआत में तो थोड़ी मुश्किल हुई, पर बाद में मैंने अपने हिसाब से इसमें कुछ पंजाबी शब्दों को डाला है, कई बार धर्मेन्द्र और नाना पाटेकर की आवाज भी निकाली है. जो इसे मजेदार होने के साथ-साथ आकर्षक भी बनाया है. अधिक रिसर्च वर्क नहीं करना पड़ा, इसे करने के बाद मैंने इस फिल्म का पहला भाग भी देखा है, जो बहुत अच्छा लगा.
View this post on Instagram
Hey guys, meet Red.. he’s got something to tell you, stay tuned for more ??
ये भी पढ़ें- प्रैग्नेंट वाइफ के साथ बेबी शावर में पहुंचे कपिल, गिन्नी का दिखा बेबी बंप
‘होने वाले बच्चे के लिए कही ये बात…’
कपिल पिता बनने वाले है, ऐसे में उन्हें अपने बच्चे को ऐसी ही मजेदार फिल्म दिखाने का शौक रखते है. वे कहते है कि मुझे परिवार के साथ फिल्म देखना पसंद है. मुझे लगता है कि वह भी इन फिल्मों को देखकर ही बड़ा होगा या होगी और अपने पिता के काम को देखकर खुश होगा. इसके अलावा मुझे बचपन से ही बच्चों से बहुत लगाव था जब मैं अमृतसर में था, तो वहां पुलिस कौलोनी में बहुत सारे बच्चे रहते थे. पिता के औफिस चले जाने पर मैं उन बच्चों को घर पर लाकर खेलना और बातें करना पसंद करता था और आज जब मुझे उनके लिए कुछ करने का मौका मिला, तो बहुत अधिक खुश हूं.