कौमेडी किंग के नाम से पौपुलर कौमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी वाइफ गिन्नी चतरथ के साथ कनाडा में बेबीमून मना रहे हैं. गिन्नी प्रेग्नेंट हैं इसलिए कपिल उनके साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम बिता रहे हैं. कपिल और गिन्नी बीते 25 जुलाई को मुंबई से कनाडा के लिए रवाना हुए थे, जिसके बाद अब वह गिन्नी के साथ लौंग ड्राइव पर जाते हुए नजर आए. वहीं इसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए आपको दिखाते हैं कपिल के वाइफ गिन्नी के साथ क्वैलिटी टाइम बिताते हुए खास वायरल फोटोज…

कनाडा की वीडियो की थी शेयर

 

View this post on Instagram

 

How beautiful is this ? #beautiful #britishcolumbia #nature #naturelovers #love #youandme ❤️

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

कपिल ने कुछ दिन पहले ही एक वीडियो को शेयर करते हुए कनाडा की जमकर तारीफ की थी. वीडियो के जरिए कपिल ने बताया था कि उन्हें पसंद है कि वहां के लोग ट्रैफिक रुल्स को काफी सीरियलसी लेते है. साथ ही कपिल ने गुजारिश की थी कि भारत में लोग ऐसे ही ट्रैफिक रुल्स का पालन करें.

ये भी पढ़ें- औरतें, पुरूषों से ज्यादा स्ट्रांग हैं -अक्षय कुमार

मस्ती करते हुए दिखे कपिल और गिन्नी

कनाडा में कपिल और गिन्नी जमकर मस्ती कर रहे है और हर एक पल को वह बड़ी ही खूबसूरती के साथ कैप्चर भी कर रहे है. हमारे हाथ कपिल और गिन्नी का एक धमाकेदार वीडियो लगा है, जिसमें दोनों लॉन्ग ड्राइव का मजा लेते हुए नजर आ रहे है. इस वीडियो में कपिल गिन्नी से पूछ रहे है कि उन्हें कार राइड कैसा लग रहा है. गिन्नी कपिल का सवाल सुनकर पहले मुस्कुराती है और फिर मुस्कुराते हुए वह कहती है कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और वह इस राइड का जमकर मजा ले रही है.

पापा बनने के बारे में मीडिया को दी ये जानकारी

कपिल ने मुंबई एक इंटरव्यू देते हुए कहा था कि वह जल्द ही पिता बनने वाले है. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि वह इस समय गिन्नी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने की कोशिश में लगे हुए है. कपिल और गिन्नी के घर दिसम्बर के आसपास किलकारियां गूंजने की खबरें है.

ये भी पढ़ें- पुरानी ‘कोमोलिका’ से डरे ‘अनुराग-प्रेरणा’, वीडियो वायरल

बता दें, कौमेडियन कपिल बीते साल ही अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. जिसके बाद से वह सातवें आसमान पर है, जहां एक ओर ‘द कपिल शर्मा’ शो रेटिंग्स के मामले में आगे है, तो वहीं जल्द ही पापा बनने से कपिल और उनकी फैमिली बहुत खुश है. कपिल और गिन्नी हाल ही में अपने बेबीमून को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...