हाल ही में कौमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए. दरअसल कपिल और उनकी वाइफ अपने बेबीमून पर रवाना हुए हैं. जी हां, कपिल जल्द ही पिता बनने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गिन्नी 3-4 महीने की प्रेग्नेंट हैं. अपने बिजी शेड्यूल के चलते कपिल उन्हें वक्त नहीं दे पा रहे थे इसलिए उन्होंने बेबीमून प्लान किया.
बेबीबंप के साथ नजर आईं गिन्नी…
इस दौरान गिन्नी अपना बेबीबंप छुपाती नजर आईं. लेकिन उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. वहीं कपिल थोड़े जल्दी में नजर आए. खबरों की माने तो दोनों 10 दिन के लिए मिनी वेकेशन के लिए कनाडा गए हैं.
ये भी पढ़ें- जजमेंटल है क्या रिव्यू: कंगना या राज कुमार राव, आखिर कौन है मेंटल?
कैजुअल लुक में दिखे दोनों…
इस दौरान कपिल क्लीन शेव लुक में नजर आए. उन्होंने ग्रे रंग की जैकेट पहन रखी थी. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ट्रैक पैंट भी कैरी की थी. साथ ही उन्होंने लाल रंग के जूते भी पहन रखे थे. जबकि गिन्नी ब्लैक आउटफिट में दिखीं. उन्होंने टी-शर्ट, ट्रैक पैंट और सफेद जूते पहन रखे थे.
ये भी पढ़ें- शादी को लेकर सलमान का खुलासा, ‘आज तक नहीं आया कोई रिश्ता…’
पिछले साल की थी शादी:
कपिल ने गिन्नी चतरथ के साथ पिछले साल 12 दिसंबर को शादी की थी. शादी के तुरंत बाद ही कपल ने दो रिसेप्शन रखे, पहला अमृतसर में और दूसरा मुंबई के J.W Marriot में रखा था. रिसेप्शन में टीवी इंडस्ट्री से लेकर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड से तमाम बड़े सितारे शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- क्या सचमुच ‘अनुराग-प्रेरणा’ का हो गया ब्रेकअप?