एकता कपूर के सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से अंततः एक्टर करण पटेल का रिश्ता खत्म हो गया. पिछले कुछ महीनों से टीवी इंडस्ट्री में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि सीरियल ‘ये है मोहब्बते’ में रमन भल्ला का किरदार निभा रहे एक्टर करण पटेल कभी भी सीरियल ‘ये है मोहब्बते’ को छोड़ सकते हैं. बहरहाल, अब टीवी इंडस्ट्री में खबरें हैं कि ‘‘बिग बौस 13’ का हिस्सा बनने के लिए करण पटेल ने सीरियल ‘ये है मोहब्बते’को छोड़ा है. जबकि कुछ सूत्रों का दावा है कि करण पटेल लंबे समय से इस सीरियल के सेट पर घुटन महसूस कर रहे थे, उन्हें लग रहा था कि अब उनके रोल में कुछ भी रोचकता नहीं रही.
करण ने मीडिया कहा ये…
View this post on Instagram
Too Lazy to click new ones but active enough to re-post older ones ??????
करण पटेल ने एक अंग्रेजी के वेब पोर्टल से कहा है, ‘‘यह सच है कि अब मैं सीरियल‘ ये है मोहब्बते’ का हिस्सा नहीं हूं. यह भी सच है कि मेरा किसी से कोई मनमुटाव या मेरे रोल को लेकर कोई शिकायत भी नहीं है. यह भी सच है कि अब अगले हफ्ते से मेरे किरदार को निभाने के लिए एक्टर चैतन्य चौधरी शूटिंग शुरू करेंगे.’’
ये भी पढ़ें- Nach baliye 9: एक्स बौयफ्रेंड के साथ डांस करती नजर आएंगी एक्ट्रेस उर्वशी
‘बिग बौस 13’ में आ सकते हैं नजर
करण पटेल के सीरियल छोड़ने के पीछे ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वह सलमान खान के फेमस रियलिटी शो बिग बौस के 13वें सीजन में नजर आ सकते हैं.
शो के दौरान मिले थे औफस्क्रीन ससुर से
करण की औफस्क्रीन वाइफ यानी अंकिता भारगव के पिता भी शो ये हैं मोहब्बतें में इशिता के पिता का किरदार निभा चुके हैं. इसी दौरान अंकिता करण से मिली थी.
बता दें, स्टार प्लस के सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ शो लंबे समय से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. वहीं इस सीरियल में करण के अलावा कई लोकप्रिय स्टार कास्ट भी हैं, जिनमें एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी, अनीता हसनंदानी जैसे सितारे भी हैं.
Edited by Rosy
ये भी पढ़ें- ‘झूठा कहीं का’ फिल्म रिव्यू: सतही दर्जे की फिल्म