हिंदी फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से कैरियर को शुरुआत करने वाली अभिनेत्री करीना कपूर खान की पहली फिल्म सफल नहीं थी, पर आलोचकों ने उसके काम की प्रसंशा की और उसे बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला. स्ट्रेट फौर्वर्ड नेचर की करीना किसी भी काम को चुनते वक्त खुशी को ढूढ़ती है. फिल्में फ्लौप हो या सफल उस पर वह ज्यादा ध्यान नहीं देती. 5 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद करीना ने सैफ अली खान से शादी की, जिससे उनका बेटा तैमूर अली खान है. जी टीवी के रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस 7’ में पहली बार करीना टीवी पर जज के रूप में डेब्यू कर रही हैं, इस शो में वह डांस के साथ एक्टिंग पर ज्यादा फोकस कर रही है. उनसे मिलकर रोचक बातचीत हुई, आइये जाने उन्ही से.

सवाल- इतने सालों बाद टीवी पर आने की खास वजह क्या है?

मुझे पहले भी कई बार औफर मिले थे, पर मैंने मना किया था. मैं इस माध्यम में काम करने से घबराती थी, क्योंकि इसकी पहुंच बड़े पैमाने पर होती है. इस शो का कांसेप्ट मुझे बहुत पसंद आया और मैंने हां कर दी. मेरा टीवी पर डेब्यू करने में समय लगने की एक वजह यह भी है कि शो उस लेवल का होना जरुरी था,जो मुझे चाहिए था. आज सैफ भी मेरे काम को लेकर उत्साहित है और रोज शूट से आने पर मेरी प्रतिक्रियां जानना चाहते है. मेरे माता-पिता भी इस शो को हमेशा पसंद करते है.

ये भी पढ़ें- ‘कसौटी’ में हुई ‘मिस्टर बजाज’ की एंट्री, फैंस ने किए ऐसे कमेंट

सवाल- डांस आपको कितना पसंद है?

डांस एक प्रकार की एनर्जी, सकारात्मकता और खुशी देती है. मेरे काफी फिल्मों में गाने ऐसे थे, जिसमें डांस करने में बहुत मज़ा आया. असल में नृत्य प्रकृति से लेकर जानवर और मनुष्य हर कोई करना पसंद करता है.

सवाल- आपको नृत्य की कौन सी शैली पसंद है और क्या डांस को मजबूत बनाने के लिए शास्त्रीय नृत्य को सीखना जरुरी है? कोई ऐसा डांस फॉर्म जिसे आप सीखना चाहती थी?

मुझे क्लासिकल डांस बहुत पसंद है, लेकिन आज हर तरह के डांस लोग करते है. इस शो में भी हर तरह के डांस लोग परफौर्म कर रहे है. असल में डांस भावनाओं को दिखाने का एक जरिया है, फिर चाहे वह कथकली, ओडिसी, कथक या वेस्टर्न कुछ भी हो, सभी को देखना अच्छा लगता है. आज के यूथ एक्रोबेटिक को डांस में शामिल करते है, जिसे देखने में मजा आता है. मेरा हमेशा रिग्रेट रहा है कि मैं पंडित बिरजू महाराज के साथ डांस नहीं कर पायी,क्योंकि मैंने कभी शास्त्रीय नृत्य नहीं सीखा. अभी भी मैं शास्त्रीय नृत्य कही भी हो, देखना पसंद करती हूं.

सवाल- आपके परिवार के सभी लोग सालों से अच्छा डांस करते है, आप किसके डांस से अधिक प्रभावित हुई?

हमारे पूरे खानदान के रगों में डांस दौर रहा है फिर चाहे वह मेरे दादाजी राजकपूर ही क्यों न हो उनके डांस की एक अलग शैली थी. इसके अलावा शम्मीकपूर, रणवीर कपूर, करिश्मा कपूर आदि सबकी नृत्य शैली अलग है और एक दूसरे से तुलना भी नहीं की जा सकती. हमारे परिवार ने हर तरह के डांस फौर्म को अपनाया है.

सवाल- डांस के फायदे क्या है, क्या कभी स्ट्रेस होने पर डांस कर उसे भगाया ?

डांस एक भाव है जो दिल से निकलती है. खुशी, दुःख प्यार आदि सभी को नृत्य के सहारे आप बता सकते है. इसके अलावा इससे आप फिट रह सकते है, क्योंकि ये व्यायाम का भी काम करती है.

ये भी पढ़ें- गेम ओवर फिल्म रिव्यूः भ्रम के शिकार लेखक व निर्देशक’’

सवाल- इंडस्ट्री की किस एक्ट्रेस के डांस को देखकर आप बड़ी हुई?

मुझे श्री देवी की डांस बहुत पसंद है. उनके गाने देख-देखकर ही मैं हिरोइन बनी हूं. मुझे स्कूल जाना कभी पसंद नहीं था. मैं बचपन में आईने के सामने खड़ी होकर बहुत डांस किया करती थी.

Edited by Rosy

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...