लैक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिव 2019 के ग्रैंड फिनाले में गौरी और नयनिका की डिज़ाइनर जोड़ी ने एक्ट्रेस करीना कपूर खान को बैकलेस मैट ब्लैक गाउन में मंच पर उतारकर सबको मोहित कर लिया. करीना कपूर खान इस पोशाक में बहुत ही सुंदर दिख रही थी.

करीना ने जीता सब का दिल

खूबसूरती की मिसाल, करीना के लहराते हुए केशों के साथ हल्के मेकअप और बोल्ड मैट लिप कलर उन्हें और भी आकर्षक बना रहे थे. इस मौके पर ‘गौरी एंड नयनिका’ ब्रांड की गौरी का कहना है कि हमारा ‘फेमिनिन फेमिनिन’ महिलाओं की खूबसूरती को उभारता है,ऐसे में करीना कपूर खान से अलग कोई भी इसे इतना खूबसूरत नहीं बना सकता है.  वह बqलीवुड की सफल और सुंदर महिला है, इसलिए हमें उन्हें शो स्टौपर बनाने के लिए एक बार भी सोचना नहीं पड़ा.

ये भी पढ़ें- फिर रोमांस करते नजर आए ‘कार्तिक-नायरा’, ‘वेदिका’ का हुआ ये हाल 

 रैंप वौक पर करीना ने कहा ये…

करीना कपूर खान का इस बारें में कहना है कि हर बार ग्रैंड फिनाले में रैंप पर चलना मुझे पसंद है और इस बार गौरी और नयनिका की ब्रांड के साथ मंच पर चलना मेरे लिए बहुत अच्छी रही, क्योंकि इन दोनों की ब्रांड महिलाओं के शक्ति को उजागर करती है. मैं पिछले 10 सालों से लैक्मे मेकअप ब्रांड के साथ जुडी हुई हूँ, ऐसे में मैं महिलाओं को बताना चाहती हूँ कि शादीशुदा हो या कुवांरी, अपनी उपस्थिति सभी दर्ज करवाना चाहती है, ऐसे में सही पोशाक और मेकअप का होना बहुत जरुरी है, जो मुझे आजादी का एहसास करवायें और ये फीलिंग मुझे इनके ब्रांड से मिला है.

फैशन की कोई सीमा रेखा नहीं

फैशन की कोई सीमा रेखा नहीं होती, सही अवसर पर सही परिधान पहनी जाय, तो सबकी नज़र आप पर ही होती है. विंटर फैशन ट्रेंड के बारें में पूछे जाने पर गौरी कहती है कि इस साल विंटर फैशन में ग्लैमर के साथ-साथ स्लीव्स पर अधिक ध्यान दिया जायेगा. मैंने भी अपने कलेक्शन  पर इसका विशेष ध्यान दिया है. हमने अपने कलेक्शन में ‘शिमर’ का अधिक प्रयोग किया है, ताकि हर ड्रेस पहने जाने के साथ-साथ ग्लैमरस भी दिखे.

युवाओं को नए-नए प्रयोग हैं पसंद

lekme-fashion

आज के यूथ हमेशा कुछ नयी-नयी प्रयोग अपने परिधान में करते है. उन्हें हर अलग डिजाईन आकर्षित करती है. नयनिका कहती है कि युवाओं को नए-नए प्रयोग पसंद है, जिसकी कोशिश हमें लगातार करनी पड़ती है, क्योंकि आज के यूथ बड़े होते ही नयी-नयी एक्सपेरिमेंट करना पसंद करते है.

ये भी पढ़ें- KBC 11: तकिए के नीचे जूता रखकर सोया करते थे अमिताभ बच्चन, जानें क्यों

बता दें, दिल्ली की गौरी और नयनिका की ब्रांड केवल देश में ही नहीं विदेश में भी पसंद किये जाते है. इसलिए इनके कपड़ो की मांग बहुत अधिक है. गौरी कहती है कि हमारे कपड़ों की खासियत उनकी फेब्रिक, डिजाईन, कट्स और कलर पर आधारित है. जो महिला एलीगेंट लुक के साथ-साथ अलग दिखना चाहे, उन्हें ये पूरी तरह से संतुष्ट करती है. पोशाक के साथ-साथ मेकअप भी बहुत अधिक महत्व रखते है. लैक्मे की मैट लिपस्टिक की रेंज ने इसे और अधिक सुंदर बनाया है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...