बौलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. इन दिनों करीना बौलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में मिलने से जहां खुश हैं. वहीं जी टीवी के मशहूर डांसिंग रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 में बतौर जज दिखने के कारण भी वह बिजी चल रही हैं. हाल ही में एक फोटोशूट के कारण करीना एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…
फोटोशूट की फोटोज की शेयर
करीना ने अपने लेटेस्ट ब्राइडल फोटोशूट की फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन फोटोज में करीना का एथनिक लुक जबरदस्त नजर आ रहा है. इस फोटोशूट के लिए करीना ने पेस्टल रंग के परिधानों का चयन किया है और मेकअप के तौर पर उन्होंने नाममात्र चीजों का ही इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार का स्पेशल सिंदूर प्रोमो, वूमन एम्पावरमेंट को कर रहा सलाम
फैन्स ने किया करीना को ट्रोल
करीना के फैंस जहां करीना के लुक और फैशन की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ ट्रोलर्स ने करीना को ट्रोल करते हुए बूढ़ा कहना शुरू कर दिया है.
ट्रोलर्स ने करीना को घर पर आराम करने की दी सलाह
कुछ ट्रोलर्स ने बेबो के नए फोटोशूट की फोटोज पर करीना को ट्रोल करना शुरु कर दिया है. कोई कह रहा है कि करीना अब बूढ़ी हो चुकी है तो वहीं कोई कह रहा है कि अब उन्हें घर पर बैठकर आराम करना चाहिए.
पहले भी हो चुकीं हैं ट्रोल
करीना के साथ ऐसा पहली दफा नहीं है कि लोगों ने इस तरह से ट्रोल किया हो…इससे पहले भी लोग करीना को बूढ़ा कह चुके है. फिलहाल तो करीना को इस तरह की ट्रोलिंग्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है और वह हमेशा की तरह ही अपने काम पर फोकस्ड रहना पसंद करती है.
ये भी पढ़ें- friendship day 2019: बेस्ट फ्रेंड्स से कम नहीं ये बौलीवुड सिस्टर्स
बता दें, एक्ट्रेस करीना इन दिनों कई बड़े प्रौजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं. वहीं जल्द ही बौलीवुड फिल्म गुड न्यूज और अंग्रेजी मीडियम जैसी धमाकेदार फिल्मों में नजर आएंगी.