बचपन से फिल्मों और नाटकों का शौक रखने वाले कार्तिक आर्यन ग्वालियर के है. कॉलेज के ज़माने से उन्होंने पढाई के साथ-साथ अभिनय के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया था. पढाई समाप्त कर वे मुंबई आयें और तीन साल तक संघर्ष करने के बाद उन्हें पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ मिली, जिसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ की गयी. इसके बाद से उन्हें पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ा. वे सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव है और उनके फोलोवर्स भी बहुत हैं. आज उनका नाम सफल कलाकारों की सूची में गिना जाता है. हंसमुख स्वभाव के कार्तिक की फिल्म ‘लव आजकल’ रिलीज पर है. पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.

सवाल. आपने कई सफल फिल्में दी है, इसे करने में कितनी मेहनत की है?

ये मेरे करियर की सबसे मुश्किल फिल्म है, ऐसा किरदार मैंने कभी नहीं निभाएं है. इसमें मेरी दो भूमिका है. दोनों ही भूमिकाएं मुश्किल है. ये चुनौतीपूर्ण फिल्म है. ये मेरे पहली इंटेंस रोमांटिक फिल्म है. निर्देशक इम्तियाज अली ने मुझपर भरोसा कर ये मौका दिया है. उम्मीद है दर्शक मुझे इस भूमिका में पसंद करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

#HaanMainGalat ❤️ . . Out tomorrow #LoveAajkal ?????

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on


सवाल. आपकी नजर में प्यार क्या है? आजकल का प्यार इमोशनल से अधिक फिजिकल हो चुका है, आपकी राय क्या है?

लव की परिभाषा मेरे लिए बताना मुश्किल है, लेकिन ये एक एहसास है, जिसे अनुभव कर सकते है. वह किसी भी फॉर्म में हो सकता है और मैं उनकी ख़ुशी के लिए कुछ भी कर सकता हूं. बिना कुछ उम्मीद किए अगर मैं कर पाऊं, तो वही मेरे लिए सच्चा प्यार है. लोग आज भी इमोशनल हैं. सही प्यार मिलना आजकल मुश्किल होता है, जिसे सभी ढूंढते हैं. इमोशन वाला प्यार कभी खत्म नहीं हो सकता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...