स्टार प्लस का सीरियल ‘कसौटी जिंदगी 2’ औडियंस का दिल जीत रहा है. चाहे वह हिना खान का ‘कौमोलिका’ का रोल हो या अब मिस्टर बजाज के रोल में करण सिंह ग्रोवर हो… हाल ही में सीरियल के निर्माताओं ने नया प्रोमो दिखाया है. जिसमें करण ‘मिस्टर बजाज’ के लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं करण के फैंस भी उनके इस लुक से सीरियल में उनकी एंट्री का इंतजार कर रहे हैं.

कूल लुक में नजर आए करण

हाल ही में प्रोमो में ‘मिस्टर बजाज’ के लुक में करण काफी कूल लुक में देखने को मिले. जिसमें करण यानी ‘मिस्टर बजाज’ अपनी कम्पनी की छत से कूदकर नीचे आते हुए दिखाई देते हैं और इसके बाद वह मीडिया से बात करने लगते हैं.

30 सेकंड के प्रोमो ने धड़काया फैंस का दिल

 

View this post on Instagram

 

? Time to fly! #kasautiizindagiikay

A post shared by karan singh grover (@iamksgofficial) on

‘कसौटी जिंदगी 2’  के 30 सेकंड के प्रोमो में जहां करण हैंडसम लगे तो वहीं उनके इस अंदाज को देखने के बाद फैंस का दिल जोरों से धड़कने लगा है. साथ ही कुछ लोगों ने इस प्रोमो को देखकर करण के लुक्स की तारीफ करना शुरू कर दिया है. कुछ लोगों का मानना है कि ‘मिस्टर बजाज’ के रोल के लिए करण से बेहतर तो कई भी नहीं हो सकता है.

टीआरपी लिस्ट में तबाही मचा सकता है ये सीरियल

 

View this post on Instagram

 

Some pics of the last day shoot of #komolika on the sets of #kausatizindagiki2 ❤. @realhinakhan you will be highly missed ???

A post shared by Insta_B_town (@bollywood_nd_tv) on

हिना खान के आते ही जहां सीरियल की रेटिंग्स में जबरदस्त उछाल आया था. वहीं हिना के जाते ही रेटिंग्स में गिरावट भी देखने को मिली. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि करण की एंट्री होते ही इस सीरियल को जबरदस्त फायदा हो सकता है.

लोगों ने की करण की रौनित से तुलना

grihshobha-poll

जहां प्रोमों के आते ही फैंस ने करण के लुक की तारीफें की है, वहीं लोगों ने करण की तुलना पुराने ‘मिस्टर बजाज’ यानी रौनित रौय से कर दी है. हाल ही में हमने भी फेसबुक पर एक पोल स्टार्ट किया है, जिसमें करण और रौनित में से किसे ‘मिस्टर बजाज’ के लुक में देखना चाहते हैं. के बारे में पूछा गया है. और लोगों ने रौनित रौय के लुक ‘मिस्टर बजाज’ के लुक में परफेक्ट बताया है.

बता दें, इन दिनों ”कसौटी जिंदगी 2′ ‘ के सीरियल में अनुराग और प्रेरणा की सगाई होने वाली है. दोनों की सगाई सेरेमनी में पहुंचकर मिस्टर बजाज बखेड़ा खड़ा करने वाला है. दरअसल ‘मिस्टर बजाज’ प्रेरणा से शादी करने की ठान लेगा. अब देखना ये होगा कि ‘मिस्टर बजाज’ के रोल में रौनित रौय की तरह क्या करण फैंस का दिल जीत पाते हैं या नही?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...