Katrina Kaif  : बौलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)  सफल करियर के दौरान एक्टर विकी कौशल के साथ शादी के बंधन में बंध गई. शादी के बाद कैटरीना रिलैक्स मूड में है और विक्की कौशल की हिट फिल्म छावा की सफलता को एंजौय कर रहो है . बावजूद इसके हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 रिलीज हुई जो छावा फिल्म के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है क्योंकि केसरी भी उतना ही अच्छा बिजनेस कर रही है जितना कि फिल्म छावा ने शुरुआत में किया था.

बावजूद इसके कैटरीना कैफ ने अक्षय कुमार की फिल्म की ना सिर्फ तारीफ की बल्कि फिल्म में अक्षय कुमार के अभिनय की तारीफ भी की. गौरतलब है अक्षय ने कैटरीना को उनके संघर्ष भरे करियर के दौरान हमेशा सपोर्ट किया , कैटरीना को निर्माता को कहकर फिल्म के लिए रिकमेंड भी किया और अक्षय कटरीना के अच्छे दोस्तों में से एक है इस लिए कैटरीना सलमान खान तक के सामने अक्षय की तारीफ करते नहीं चूकती , एक बार एक फंक्शन में सलमान खान ने जब कैटरीना से पूछा कि वह सलमान के साथ फिल्म करना चाहेगी कि अक्षय कुमार के साथ ? तो उस वक्त भी केटरीना ने बेधड़क अक्षय कुमार का नाम लिया.

सलमान ने इस बात का बुरा नहीं माना क्योंकि अक्षय सलमान के भी अच्छे दोस्त हैं. पक्के दोस्त की अगर बात करें तो कैटरीना की नजर में दोस्तों की लिस्ट में अक्षय कुमार नंबर वन पर आते हैं. जो वह डंके की चोट पर अपने पति विक्की कौशल या सलमान खान पुराने दोस्त के सामने कहने में भी नही हिचकिचाती. यह अलग बात है की कैटरीना सलमान के लिए लकी चाम है. कैटरीना ने सलमान के साथ जितनी भी फिल्में की है अब तक सब हिट रही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...