Akshay Kumar : अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म केसरी चैप्टर 2 ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस फिल्म की रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों और आलोचकों से फिल्म को सिर्फ और सिर्फ तारीफ मिली है. खास तौर पर अक्षय कुमार के इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय को सराहा गया. अक्षय कुमार का साथ दे रहे फिल्म में अनन्या पांडे और आर माधवन के सशक्त अभिनय की भी फिल्म क्रिटिक और दर्शकों द्वारा तारीफ हुई. ऐसे में कहना गलत ना होगा अक्षय कुमार की काफी सारी फ्लौप फिल्मों के बाद केसरी चैप्टर 2 हिट फिल्मों का खाता खोल सकती है.

फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग के दर्दनाक हादसे पर केंद्रित है जिसकी सच्चाई को सामने लाने वाले भारत के ब्रिटिश सरकार के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील सी शंकरन नायर की जीवनी पर केंद्रित है उन्होंने सच्चाई का साथ देकर पूरी ब्रिटिश सरकार को हिला के रख दिया था और जलियांवाला बाग में मरे लोगों को न्याय दिलाया था. अक्षय कुमार ने वकील सी शकरन नायर का किरदार बखूबी निभाया है. वैसे भी अक्षय कुमार उन फ्रीडम फाइटर की कहानी पर फिल्म बनाने और ऐसी महान हस्तियों का किरदार निभाने में माहिर हैं जिन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है, देश के लिए कुर्बान हुए है लेकिन उनका नाम देश के इतिहास से गायब है.

किसी भी फिल्म की सफलता में डायरेक्टर का बहुत बड़ा योगदान रहता है. केसरी चैप्टर 2 को बेहतरीन बनाने में डायरेक्टर करण सिंह त्यागी के सटीक डायरेक्शन का बहुत बड़ा योगदान है. जिसके चलते फिल्म में सब कुछ परफेक्ट है एक्टिंग से लेकर ब्रिटिश जमाने की रहन-सहन , कोर्टरूम, फिल्म के छोटे-छोटे किरदारों को भी डायरेक्टर ने बखूबी दिखाया है. फिल्म की कहानी डायरेक्शन लोकेशन कलाकारों का अभिनय सब पूरी तरह से परफेक्ट है. क्योंकि स्वयं सच्ची घटना पर आधारित है इसलिए फिल्म में कुछ भी बाहर से नहीं डाला गया है. केसरी चैप्टर 2 से कुमार की हिट फिल्म का खाता खुल गया है . गौरतलब है इस फिल्म के बाद अक्षय कुमार की और भी कई बेहतरीन फिल्में एक के बाद एक रिलीज होने जा रही है.

जैसे हाउसफुल 5, हेरा फेरी 3, साउथ की पौराणिक फिल्म कन्नाप्पा जिसमें अक्षय कुमार अलग अवतार में नजर आएंगे. भागम भाग 2, वेलकम टू जंगल, आदि कई सारी फिल्में जिनकी रिलीज 2025 में होने वाली है , जो अक्षय कुमार के डूबे हुए करियर को संवारने में मील का पत्थर स्थापित हो सकती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...