बौलीवुड में फिल्म कबीर सिंह से लोगों के बीच जगह बनाने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आज यानी 31 जुलाई को 27 साल की हो गई हैं. कियारा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फैशन को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. वहीं कियारा अपनी खास दोस्त ईशा अंबानी की सगाई में भी इमोशनल होती नजर आईं थीं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो गई थी. कियारा के बर्थडे पर आज हम उनकी पसंद-नापसंद की बात करेंगें, जिसे आप कभी नही जानते होंगे.
ईशा है कियारा की खास दोस्त
ईशा अंबानी और एक्ट्रेस कियारा बचपन की दोस्त हैं. अपनी सहेली को सगाई की बधाई देते हुए कियारा ने ईशा अंबानी के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर की है. वहीं सहेली ईशा अंबानी की सगाई पर थोड़ी इमोशनल भी हो गईं थीं.
वाइट कलर है कियारा का फेवरेट
View this post on Instagram
आपको जानकर हैरानी होगी कि, कियारा को चटकीलें रंगों की जगह सफेद रंग पसंद है. यही वजह है कि, बचपन से लेकर अब तक वह कई बार सफेद रंग के आउटफिट्स में कहर बरपा चुकी हैं.
बचपन में भी सफेद रंग से था लगाव
कुछ समय पहले ही कियारा ने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह सफेद रंग के कपड़ों में नजर आ रही हैं।.तस्वीर देखकर कहना गलत नहीं होगा कि, नन्हीं कियारा वाकई बड़ी प्यारी लग रही हैं.
beach पर भी वाइट कलर में आया नजर
beach पर आराम फरमाती कियारा यहां भी सफेद रंग की बिकिनी में नजर आईं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई थी. उनकी इश तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही मिली थी.
पार्टी में भी कैरी करने से नहीं घबराती हैं कियारा
View this post on Instagram
कियारा कभी भी पार्टी या किसी इवेंट में सफेद रंग के लिबास बड़ी ही बेहतरीन तरीके से कैरी करती हैं. आए दिन वह व्हाइट आउटफिट में नजर आ ही जाती हैं.
फिल्मों में भी सफेद रंग की सादगी में नजर आ चुकीं हैं कियारा
अपनी पिछली फिल्म कबीर सिंह में भी कियारा ज्यादातर सफेद रंग के लिबास में नजर आई. उनकी यह सादगी लोगों को खूब पसंद आई थी.
बता दें, बौलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 2014 में फिल्म फुगली से डेब्यू किया था. जिसके बाद वह स्ट्रीमिंग प्लेटफौर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ से सुर्खियां बटोरती नजर आईं थीं. वहीं कबीर सिंह के बाद अब वह करीना कपूर और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आने वाली हैं.