बेबो यानी करीना कपूर खान बौलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रसेस में से एक हैं. उनके लुक्स और फैशन के न सिर्फ उनके फैन्स बल्कि बौलीवुड सेलेब्स भी दीवाने हैं. अब हाल ही में करीना का एक लुक और उनके नेकपीस की काफी चर्चा हो रही है, लेकिन क्या आपको पता है करीना के इस नेकपीस की क्या कीमत है. आइए आपको बताते हैं नेकपीस की कीमत…

इतनी है नेकपीस की कीमत

दरअसल, हाल ही में करीना लाइट पिंक कलर के हौट आउटफिट में नजर आईं. करीना इस आउटफिट में बेहद ग्लैमरस लग रही थीं, लेकिन इससे भी ज्यादा जो सुर्खियों में है वो है उनका नेकपीस. दरअसल, करीना ने इस दौरान गले में स्नेक चोकर पहना था जो काफी अट्कैटिव लग रहा था. लेकिन इस चोकर की कीमत जानकर तो आप भी चौंक जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस चोकर की कीमत 38 लाख है.

ये भी पढ़ें- पत्रलेखा का हौट अवतार देख बौयफ्रेंड राजकुमार हुए दीवाने, फोटो पर किया ये कमेंट

करीना और प्रियंका नाचे थे साथ

 

View this post on Instagram

 

They are the best!❤

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareena.kapoor.official) on

करीना का ये लुक डांस शो डांस इंडिया डांस के लिए था. इसी एपिसोड के लिए प्रियंका चोपडा भी शो में पहुंची. इस दौरान दोनों एक्ट्रेसेस ने साथ में खूब मस्ती की. दोनों ने फिल्म ‘डौन’ के गाने ‘आज की रात’ पर डांस भी किया. बता दें कि डौन में प्रियंका लीड रोल में थीं, वहीं करीना एक आइटम नंबर में नजर आईं थीं. बेबो और पीसी की डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था.

हाल ही में पटौदी हाउस में मनाया बर्थडे

 

View this post on Instagram

 

#birthdayvibes?

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

करीना ने अभी कुछ दिनों पहले ही पटौदी हाउस में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. करीना ने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ ही अपना बर्थडे मनाया. इस पार्टी की एक फोटो सबसे ज्यादा सुर्ख़ियो में रही थी और वो थी सैफ और करीना की किस फोटो. करीना इस फोटो में सैफ को लिप किस करती नजर आई थीं. दोनों साथ में काफी प्यारे लग रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

#birthdaywishes?

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

बता दें कि प्रियंका शो में अपनी अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन के लिए गई थीं. फिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख़्तर और जायरा वसीम लीड रोल में हैं. दिलचस्प बात ये है कि शादी के बाद ये प्रियंका की पहली फिल्म है. वहीं करीना की अपकमिंग फ़िल्मों की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘गुड न्यूज’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में करीना के साथ अक्षय कुमार, कियारा अडवाणी और दिलजीत देसांझ लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें- YRKKH: क्या ‘कायरव’ की खातिर फिर राजस्थान में शाही शादी करेंगे ‘कार्तिक-नायरा’?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...