बौलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हमेशा अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. प्रियंका के फैन्स उनके स्टाइल और फैशन को फौलो करते हैं. अब हाल ही में उनका एक बैग काफी सुर्खियों में है. दरअसल, कुछ दिनों पहले प्रियंका एक इवेंट में गई थीं जहां उन्होंने गोल्डन कलर का बैग कैरी किया थी. प्रियंका का ये बैग भले ही सिंपल और छोटा थी, लेकिन उसकी कीमत अगर आर जानेंगे तो चौंक जाएंगे. दरअसल, हाल ही में प्रियंका के इस बैग की कीमत की जानकारी सामने आई है. बता दें कि इस बैग की कीमत 2,06,452 है. जी हां, ये छोटा सा दिखने वाला बैग 2 लाख से ज्यादा का है.

priyanka

प्रियंका की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म द स्काई अज पिंक रिलीज होने वाली है. निक जोनस से शादी के बाद से प्रियंका की पहली फिल्म है इसलिए ये फिल्म प्रियंका के लिए खास है. सोनाली बोस के द्वारा डायरेक्ट इस  टफिल्म में प्रियंका के साथ फरहान अख्तर, जायरा वसीम, रोहित शरफ लीड रोल में हैं. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- फिल्म‘‘सांड की आंख’’ का ट्रेलर लौंच, जानें क्या है खास बात

प्रियंका को मिस कर रहे हैं निक जोनस…

 

View this post on Instagram

 

So proud. When you own your own tequila at 27! @villaone ❤

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

प्रियंका इन दिनों फिल्म के प्रमोशन के लिए मुंबई आई हुई हैं तो इस वजह से निक और प्रियंका दूर हुए पड़े हैं. लेकिन दोनों इस दूरी के बाद भी एक दूसरे के लिए समय निकाल ही लेते हैं. दरअसल, दोनों वीडियो कौल के जरिए एक दूसरे के टच में रहते हैं. हाल ही में निक का ये वीडियो सामने आया है जिसमें हमें ये प्रूफ मिला.बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियो में निक कहीं बाहर आते हैं और उन्हें देखकर फैन्स जोर-जोर से चिल्लाने लगते हैं, लेकिन इस वीडियो में जो स्पेशल बात है वो ये है कि इस दौरान निक ने प्रियंका को वीडियो कौल कर रखी थी.

निक का बर्थडे का किया ग्रैंड सेलिब्रेशन…

 

View this post on Instagram

 

Family.?. #HappinessBegins sold out tour!! Crushed it! So proud of u guys! @jonasbrothers @nickjonas @kevinjonas @joejonas

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

कुछ दिनों पहले ही प्रियंका ने निक का बर्थडे सेलिब्र्ट किया है. इस दौरान प्रियंका ने निक के लिए पूरा स्टेडियम बुक किया था. प्रियंका ने वीडियो शेयर कर निक के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा था. प्रियंका ने लिखा था, मेरी जिंदगी की रोशनी…तुम्हारे साथ हर दिन पिछले दिन से बहुत बेहतर होता है. तुम दुनिया की सारी ख़ुशियां डिजर्व करते हो. मेरा होने के लिए शुक्रिया.

ये भी पढ़ें- ‘नायरा’ ने ‘कायरव’ संग छोड़ा ‘कार्तिक’ का घर, ये रहा सुबूत

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...