एक दिन में 28 गाना गाकर गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले गायक कुमार सानू (Kumar Sanu) कोलकाता के है. उन्हें गायिकी के अलावा तबला बजाना भी आता है. उन्हें साल 2009 में पद्मश्री की उपाधि मिली है. फिल्म जुर्म की संगीत ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ और फिल्म आशिकी के गीत ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया और वे एक के बाद एक सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए. आज भी उनके गानों में वही मिठास और सुरीलापन है, जिसका आज कम होने को वे इंडस्ट्री के लिए खतरा मानते है. अभी वे ‘जी टीवी’ पर ‘सारेगामापा लिटिल चैंप्स’ (sa re ga ma pa lil champs 2020) के जज बने है और आने वाले भविष्य के बच्चों के टैलेंट को देखने के लिए उत्सुक है. उनसे शो और उनकी जर्नी के बारें में बात हुई पेश है अंश.

सवाल- इस तरह की रियलिटी शो को जज करने के लिए आप कितने उत्सुक है?

इसमें जज करने से भी अधिक अलका याग्निक, उदित नारायण के साथ 30 साल बाद फिर से एक साथ मिलना है. ये नयापन है और इसमें हम अपने जीवन से जुड़े यादगार लम्हों को उजागर करेंगे, जिसे लोग आजतक जानते नहीं है. उस समय कई घटनाएं हमारे साथ घटित हुई थी, जो अच्छे और ख़राब दोनों है. इसके अलावा हम सब साथ में गाना भी गायेंगे,जो काफी साल बाद एक बार फिर से मंच पर दिखाया जायेगा. साथ ही छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा को भी देखने का अवसर मिलेगा.

सवाल- छोटे बच्चे बहुत इमोशनल होते है, उन्हें आप कैसे जज करेंगे, किस बात का ध्यान रखेंगे, ताकि वे आहत न हो?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...