सैक्स एजुकेशन
रिलीज ईयर - 2019
क्रिएटर - लौरी नन
कास्ट - एसा बटरफील्ड, गिलिअन एंडरसन, एमा मैके, कोनर स्वींडल्स
जौनर - कौमेडी ड्रामा, सैक्स कौमेडी, टीन ड्रामा
सैक्स एजुकेशन ब्रिटिश टीन कौमेडी ड्रामा वैब टैलीविजन सीरीज है जिस का इसी साल जनवरी में नैटफ्लिक्स पर प्रीमियर हुआ था. जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि इस में टीनएजर सैक्स पर बात की गई है. लेकिन, यह अपेक्षाओं से बिलकुल हट कर है. असल में यह शो सिर्फ सैक्स पर बात ही नहीं करता बल्कि टीनएजर्स की उस मानसिक स्थिति को भी उजागर करता है जिस से वे गुजर रहे हैं, हालांकि शो को खास इस पूरे मैटर को दिखाने का तरीका बनाता है.
ओटिस 16 साल का लड़का है और बाकी सभी लड़कों की ही तरह उस में भी कई शारीरिक और मानसिक बदलाव हो रहे हैं. उस की खुद की मां सैक्स काउंसलर हैं जिस कारण उसे सैक्स को ले कर अपनी उम्र से ज्यादा जानकारी है. यही वजह है कि वह सैक्स को ले कर इतना सहज नहीं है. सीरीज का इंट्रैस्ंिटग पार्ट तब शुरू होता है जब ओटिस स्कूल के बुली को उस की सैक्सुअल एंग्जाइटी पर एडवाइस देता है और जो उस के काम भी आती है. इस का फायदा मैव उठाती है जो ओटिस का कृश है. मैव ओटिस के पास स्कूल के बच्चों से पैसे ले कर उन्हें सैक्स एडवाइस लेने भेजती है.
सीरीज कहींकहीं बहुत हंसाती है तो कहीं रुलाती भी है. इसे देख बहुत कुछ जानने और सीखने को तो मिलता ही है, साथ ही एंटरटेनमैंट भरपूर होता है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- 24 प्रिंट मैगजीन
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स