सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई के घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. मगर पुलिस को उनका कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा पहले दिन से ही इस कांड की जांच कर रही है .कंगना रानौत पहले दिन से मुखर होकर इसके लिए बॉलीवुड के माफिया गैंग ,नेपोटिज्म, करण जौहर, महेश भट्ट,फिल्म समीक्षक राजीव मसंद आदि को कठघरे में खड़ी करती आयी है.और वह अभी भी हर दिन मुंबई पुलिस की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठा रही है . उधर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने साफ कर दिया है कि सी बी आई जांच की जरूरत नहीं है .उन्होंने कहा है -“पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. महेश भट्ट सहित लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं .करण जोहर के मैनेजर और धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता को बुलाया गया है. इसके बाद जरूरत पड़ी तो करण जौहर को बुलाया जाएगा.”

महेश भट्ट : सुशांत को ‘सड़क 2’ऑफर नहीं की

मुंबई पुलिस ने 27 जुलाई , सोमवार को सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट से ढाई घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों के अनुसार इस पूछताछ में महेश भट्ट ने स्वीकार किया कि सुशांत सिंह राजपूत से सिर्फ दो बार मुलाकात हुई. पहली मुलाकात 2018 में हुई थी .दूसरी बार फरवरी 2020 में महेश भट्ट स्वयं सुशांत से मिलने उनके घर गए थे .उस वक्त महेश भट्ट ने पाया था कि सुशांत की तबीयत ठीक नहीं है . महेश ने पुलिस को बताया कि इस मुलाकात में सुशांत ने अपने यूट्यूब चैनल के अलावा महेश की लिखी किताबे पर चर्चा की थी.

 

View this post on Instagram

 

#maheshbhatt at Santacruz police station after he was questioned today morning for #SushantSingRajput case #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

सुशांत को फिल्म ‘सड़क २’ से निकाले जाने के पुलिस के सवाल पर महेश भट्ट ने कहा -“सुशांत को फिल्म ऑफर नहीं की थी.  फिल्म  ‘सड़क’ में मेनलीड संजय दत्त ने निभाया था.अब उसके सीक्वल ‘सड़क २’ में भी मेनलीड में संजय दत्त हैं. सुशांत से काम को लेकर कभी कोई बात नहीं हुई.”

‘धर्मा प्रोडक्शन’ के सीईओ अपूर्वा मेहता की पेशी

आज, 28 जुलाई, मंगलवार को मुंबई पुलिस ने ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के सीईओ और करण जौहर के मैनेजर अपूर्वा मेहता को बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया है . कंगना ने आरोप लगाया है कि करण जौहर ने फिल्म ‘ड्राइव’ को सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज कर सुशांत सिंह राजपूत के कैरियर को नुकसान पहुंचाया .इसी वजह से पुलिस ने ‘धर्मा प्रोडक्शन’ से फिल्म ‘ड्राइव’ को लेकर सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुए ‘करारनामा’ की कॉपी भी मांगी है.

कंगना ने करण जौहर को लेकर पुलिस पर उठाए सवाल
 
इसी बीच एक चैनल पर कंगना रानौत ने अब तक करण जौहर से पूछताछ ना करने पर पुलिस पर सवाल उठाया है. कंगना ने कहा-” महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बेटे और महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे के करण जोहर करीबी दोस्त हैं. इसी वजह से पुलिस करण जोहर से पूछताछ कर साहब को नाराज नहीं करना चाहती.”

मनोज तिवारी का आरोप

भाजपा नेता, सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने एक बार फिर सीबीआई जांच की मांग की है .एक टीवी चैनल पर मनोज तिवारी ने सवाल उठाया कि पुलिस ने अभी तक एफ आई आर दर्ज नहीं की है. तो फिर वह जांच किस बात की कर रही है.

पार्थ पवार ने की सीबीआई जांच की मांग

महाराष्ट्र एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से आज मुलाकात कर उन्हें एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

बॉलीवुड के साथ खड़े हुए बाबुल सुप्रीयो

मशहूर गायक, सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आज एक टीवी चैनल पर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के लिए बॉलीवुड को कटघरे में खड़ा करने का विरोध किया. बाबुल सुप्रियो ने विस्तार से बॉलीवुड की कार्यशैली का जिक्र करते हुए बॉलीवुड का बचाव किया. उन्होंने सुशांत की आत्महत्या की जांच करने को गलत नहीं ठहराया, पर उनकी राय में यह हर इंसान पर निर्भर करता है कि वह किनके  साथ काम करें, किनके साथ ना करें .उन्होंने साफ कर दिया कि नेपोटिज्म हर क्षेत्र में है. इसमें कोई बुराई नहीं. हां इनसाइड और आउटसाइडर की चर्चा चलने पर बाबुल सुप्रियो ने कहा -“यदि सुशांत के परिवार के लोग इस इंडस्ट्री से जुड़े होते ,तो  शायद वह उसे सही सलाह देते कि उसे दूसरा मौका मिलेगा. और उन्हें डिप्रेशन में जाने से बचा लेते. जैसा कि आम फिल्म वालों के साथ होता है.”

ये भी पढ़ें- परवीन बॉबी से सुशांत सिंह राजपूत की तुलना पर भड़की कंगना रनौत, किए कई खुलासे

विसरा रिपोर्ट में कुछ नहीं मिला

आज ही सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट भी आ गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विसरा में किसी भी प्रकार का जहर या केमिकल नहीं पाया गया.

मुंबई हाई कोर्ट में पीआईएल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता अमित ठक्कर ने सोमवार को ‘मुंबई हाईकोर्ट ‘ में सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पीआईएल दायर की है. जिसकी बॉबे हाईकोर्ट  आज, मंगलवार को सुनवाई करेगा.याचिकाकर्ता ने पीआईएल में सुशांत की आत्महत्या में करण जौहर और उनकी कंपनी ‘धर्मा प्रोडक्शन’ की भूमिका की जांच के साथ ही मुंबई पुलिस पर भी सवाल उठाए  हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...