TikTok Viral Video: आज के समय में TikTok एप का क्रेज इतना है कि सिर्फ आम लोग ही इससे प्रभावित नहीं है बल्कि सेलेब्रिटीज़ भी Tik Tok के दीवानी है. हमारे बॉलीवुड स्टार्स, टीवी स्टार, सिंगर भी Tik Tok में नज़र आ रहें हैं. जी हां, वो भी हर दिन कोई ना कोई टिक टॉक पर अपना वीडियो शेयर कर रहें हैं.वो किसी भी सांग्स को फनी स्टाइल में एक्शन करके दिखाते हैं जो सोशल मिडिया पर वायरल हो जाता है.
हाल ही में ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है. इस टिकटोक वीडियो में माहिरा के साथ फेमस सिंगर और कंपोजर टोनी कक्कड़ दिखाई दे रहें हैं. वीडियो में माहिरा और टोनी दोनों गोवा बीच सॉन्ग ‘ तुझको ले जाऊंगा मैं खींच कर, गोवा वाले बीच पर’ TikTok बनाया हैं, इस सांग में दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है.
इस वीडियो में माहिरा शर्मा ने पेस्टल ग्रीन कोल्ड-शोल्डर ड्रेस पहनीं है, इस ड्रेस के साथ बड़े इयररिंग पहने और अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ है महिरा का मस्त अंदाज लोगो को बहुत पसंद आ रहा है इसके साथ ही माहिरा ने अपने हाथों में एक गिलास पकड़ा हुआ है वहीँ टोनी कक्क्ड़ ने गोल गले की प्रिंटेड टी- शर्ट के साथ लाइट ब्लू कलर की डेनिम जींस पहनी हुई है वह भी कुछ कम नहीं लग रहे हैं.
माहिरा शर्मा और टोनी कक्कड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लोग इस TikTok वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने तारीफ की तो कुछ ताने मारते दिखे. एक यूजर ने लिखा, ‘हर टाइम ओवरएक्टिंग… कभी तो सिर्फ एक्टिंग किया करो.’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘ये छिपकली ही मिली थी क्या.’
इस वीडियो को माहिरा शर्मा के फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, वीडियो में टोनी कक्कड़ माहिरा शर्मा से ‘गोवा बीच’ पर ले जाने की बात करते हैं, तभी माहिरा अपना हाथ छुड़ाकर वहां से चली जाती हैं. इसमें दोनों ही कलाकारों का अंदाज काफी लाजवाब लग रहा है. इस वीडियो के अलावा टोनी कक्कड़ और माहिरा शर्मा की कुछ फोटो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसे खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- कार्तिक का होगा एक्सीडेंट, सामने आया Video
आपको बता दे एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने बिग्ग बॉस 13 में खूब सुर्खियां बटोरी हालांकि, माहिरा शर्मा फिनाले से पहले ही घर से बेघर हो गई थीं. सीरियल्स ‘नागिन’ और ‘कुण्डली भाग्य’ जैसे कार्यक्रमों में खास रोल निभाया. रिएलिटी शो के अलावा माहिरा शर्मा कई पंजाबी गानों में भी नजर आ चुकी हैं. उनका सबसे लोकप्रिय गाना लहंगा लोगों के बीच खूब पसंद किया जाता है. वहीँ टोनी कक्क्ड़ फेमस सिंगर नेहा कक्क्ड़ के भाई है और खुद भी फेमस सिंगर और कम्पोजर है.