छैया छैया… और मुन्नी बदनाम हुई…… गाने से चर्चित हुईं अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा एक डांसर, माडल, वीजे और टेलीविजन प्रेजेंटर भी हैं. वे टौप आईटम गर्ल के रूप में प्रसिद्ध हैं. स्वभाव से स्पष्टभाषी मलाइका कभी किसी बात को कहने से हिचकिचाती नहीं. एक एड शूट के दौरान वह अरबाज खान से मिलीं, शादी की और एक बेटे अरहान की मां बनीं, लेकिन 19 साल बाद दोनों की शादी टूट गयी. मलाइका को इस बात से कोई समस्या नहीं, क्योंकि दोनों ने आपसी समझदारी से तलाक लिया है और अभी भी कई अवसरों पर दोनों साथ देखे जाते हैं. मलाइका इस अलगाव के बाद काफी सहज और शांत हो चुकी हैं.
मलाइका को हर नयी भूमिका करना पसंद है फिर चाहे वह टीवी हो या फिल्म उसे वह एन्जाय करती हैं. कलर्स टीवी पर ‘इंडियास गोट टैलेंट 8’ में एक जज बनी हैं, उनसे मिलकर बात करना रोचक था, पेश है अंश.
इस शो को करने की खास वजह क्या है?
पहले जब मुझे इसे जज करने की बात कही गयी, तो मैंने उनसे पूछा कि आपको इतना टैलेंट कहा से मिलेगा, लेकिन जब मैं इस शो को शूट करने गयी, तो ऐसी प्रतिभा देखकर चौक गयी. तब लगा कि हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं, कितने भी शो कर लें, टैलेंट अवश्य मिलेगा.
अभी तक आपने कोई ऐसा टैलेंट देखा है, जिसके बारें में आपने कभी सोचा भी न हो?
एक 99 उम्र की महिला ने ऐसी योगा कर दिखाया कि मैं हैरान रह गयी. इसमें उनके परिवार ने उन्हें पूरा सहयोग दिया. ये सही है कि किसी भी उम्र में आप तब वो कर पाते हैं, जब आपका पूरा परिवार आपके साथ हो. इसके अलावा नए जेनेरेशन के छोटे-छोटे बच्चे ऐसा डांस करते हैं कि उसे देखना बहुत अच्छा लगता है.
टीवी शो आपको कितना प्रेरित करती है?
मैं अभी दो टीवी शो कर रही हूं और मुझे बहुत अच्छा लगता है नयी-नयी प्रतिभाओं को देखना. इससे पता चलता है कि प्रतिभा हमारे देश में गांव से शहर तक भरी हुई है. जिसे सिर्फ एक अच्छे मौके की तलाश है. मैं आजकल माडल, फैशन, साड़ी सबमें प्रतिभाओं को खोजने का काम कर रही हूं.
ये शो प्रतिभा को कितना आगे बढ़ाती है, जबकि कुछ लोग बाद में कहीं भी नजर नहीं आते?
ऐसा नहीं है, हम उन्हें हमेशा ये कहते रहते हैं कि इस मौके को हाथ से जाने मत दें. कुछ बहुत आगे निकल जाते कुछ नहीं, क्योंकि इस मंच के बाद उन्हें अपनी एक जगह लोगों के बीच में बनानी पड़ती है. जो आसान नहीं होता.
आप हमेशा फिट रहती हैं, फिटनेस का मंत्र क्या है?
फिट रहना हर महिला के लिए जरुरी है, इसे आप कभी भी शुरू कर सकती हैं. कभी भी देरी नहीं होती है. जिस दिन आप सोच लेंगी कि आपको फिट रहना है. उस दिन से आप उसे कर लेती हैं और विश्वास करें कि आपकी पूरी दुनिया ही बदल जाती है. इसलिए मैंने योगा सेंटर ‘दिवा योगा’ खोला है, जहां महिलाएं आराम से योगा कर फिट रहें. ये केवल महिलाओं के लिए है, जहां वे अपने आप को सुरक्षित महसूस करें उन्हें घूरने वाला कोई न हो.
मैं रोज योगा करती हूं, रोज जोगिंग, दौड़ और वर्कआउट करने से कोई भी फिट रहती है. इसके अलावा हेल्दी खाना खाती हूं. खूब सारा पानी पीती हूं.
आप सिंगल मदर बन चुकी हैं, काम के साथ परिवार को कैसे सम्हालती हैं?
कई ऐसी माएं हैं, जो काम के साथ परिवार सम्हालती हैं और ये कोई मुश्किल नहीं होता, जब आप कुछ करने की सोच लेती हैं, तो उसके साथ प्लानिंग भी कर लेती हैं. मैं सिंगल मदर बनकर खुश हूं.
आगे की योजनायें क्या हैं?
मैं पूरे देश में योगा सेंटर खोलना चाहती हूं, इसके अलावा फिल्मों में गाने पर डांस करना पसंद है. अगर वह मुझे मिलेगा तो अवश्य करुंगी. अगर मैं 99 साल की भी हो जाऊं तो भी में फिल्मी गानों पर डांस करना पसंद करुंगी.
‘मी टू मूवमेंट’ के बारें में आपकी क्या सोच है?
मैंने इसके बारें में काफी बातें कही है और मैं खुश हूं कि महिलाओं ने अपने विचारों को खुलकर सबके सामने रखने की हिम्मत की है. पहले यह केवल विदेश में था, पर अब ये हमारे देश में भी फैल चुका है, मीडिया को भी इसे बढ़ावा देना चाहिए, क्योंकि किसी भी महिला को ट्रोल होने, बेईज्जत होने या असम्मानित होने की जरुरत नहीं है. जब मैंने साजिद खान के बारें में सुना, तो मुझे दुःख हुआ, लेकिन अगर कोई महिला आगे बढ़कर कुछ कहती है तो उसे सुनने की जरुरत है. मैं हमेशा से हर औरत के साथ हूं. अगर किसी ने भी कुछ गलत किया है, तो उसे उसकी सजा मिलनी चाहिए.
आज महिलाये आगे आ रही हैं, इस दौरान उन्हें कई समस्याओं को भी झेलना पड़ रहा है, ऐसे में वे क्या करें कि वे इन सबसे बचे और आगे बढे?
सबसे बड़ा बदलाव ये आया है कि महिलाएं आज बोलने लगी हैं, पहले तो वे कहने से ही डरती थीं. मेरे अनुसार जिसके साथ भी कुछ गलत हुआ है वे आगे आये और अपनी बात निडरता पूर्वक कहे. अगर उनकी सुरक्षा की बात करें, तो सरकार से लेकर, आफिस या किसी भी इंडस्ट्री में ये जरुरी है कि वहां इसकी व्यवस्था हो. लड़की या महिला कही भी जाये, उसे सुरक्षित महसूस होना चाहिए और इसकी जिम्मेदारी सरकार और सुरक्षा एजेंसियों को लेने की जरुरत है.