बौलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में बौयफ्रेंड अर्जुन कपूर के बर्थडे पर अपने रिलेशनशिप का खुलासा किया था. मलाइका के इंस्टाग्राम पर रिलेशनशिप के इस खुलासे के बाद जहां लोगों ने उनका साथ दिया तो वहीं कईं लोगों ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया. वहीं अब अपने रिलेशन को लेकर खुलकर बात की है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
रिलेशन को लेकर मलाइका ने की खुलकर बातचीत
हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात करते हुए बताया, ‘जब मेरी शादी टूटी… मैं श्योर नहीं थी कि मैं दोबारा किसी रिश्ते में आना चाहूंगी. मैं दिल टूटने को लेकर डरी हुई थी, लेकिन मैं भी प्यार पाना चाहती थी और एक रिश्ते को बनाना चाहती थी. और इसने मुझे आत्मविश्वास दिया जिससे मैं अपनी जिंदगी से निकल कर खुद को एक मौका दे सकी. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने ऐसा किया.’
ये भी पढ़ें- ग्रैजुएशन पार्टी में दिखा सुहाना खान का हौट अंदाज, Photos Viral
बेटे के रिएक्शन पर मलाइका ने कहा…
बेटे अरहान को जब मलाइका के अर्जुन कपूर के साथ रिश्ते के बारे में पता चला तो उसका कैसा रिएक्शन पर मलाइका ने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि किसी भी हालात को अप्रोच करने का बेस्ट तरीका है ईमानदारी. ये जरुरी है कि आपकी जिंदगी में जो भी चल रहा है वो अपने करीबी और प्यारे लोगों को बताया जाए, और उन्हें वक्त दिया जाए चीजों को समझने का और इसे अपनाने का. हमने बात की और मैं खुश हूं कि आज सब बेहद खुशनुमा माहौल में ईमानदारी के साथ हैं.’
शादी के मूड में नहीं हैं मलाइका-अर्जुन
View this post on Instagram
Happy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor … love n happiness always
बता दें, मीडिया में अर्जुन और मलाइका का रिलेशनशिप ओपन होने के बाद भी दोनों जल्दी शादी के मूड में नहीं हैं. वहीं एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘पानीपत’ की शूटिंग में बिजी हैं.
ये भी पढ़ें- प्ले बैक सिंगर की आज नहीं है कोई अहमियत– अलका याग्निक