कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें हम देखकर वास्तविक दुनिया को भूल जाते है और उस काल्पनिक दुनिया में जीने लगते हैं. बौलीवुड में रिश्ते पर ऐसी ही कई फिल्में बनाई गई हैं, जिन्हें देखकर हम वास्तविक रिश्ते की सच्चाई भूल जाते हैं और फिल्मी दुनिया में इतना खो जाते हैं कि उसी तरह हम अपने रिश्ते को भी ढालने की कोशिश करते हैं. लेकिन रील और रियल लाइफ में बहुत अंतर होता है.
बौलीवुड में हर तरह के रिश्ते पर फिल्में बनती हैं. चाहे पतिपत्नी, गर्लफ्रैंड, बौयफ्रैंड, एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर, हर रिश्ते पर फिल्मों में एक्टर्स हर किरदार में नजर आते हैं. भाईबहन पर भी कई सारी फिल्में बनी. कुछ फिल्में हिट हुई, तो कुछ फिल्में फ्लौप हुई. राखी का त्यौहार आने वाला है. ऐसे में इस खास मौके पर भाईबहन इन फिल्मों को देख सकते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं.
अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन
भाईबहन की बौन्डिंग पर बनी यह फिल्म कौमेडी, मेलोड्रामा और इमोशन से भरपूर है, लेकिन यह फिल्म बौक्स औफिस पर बुरी तरह फ्लौप हुई थी. जब इस फिल्म का ट्रेलर आया था, तो इस फिल्म के गाने और भाईबहन पर बनी इस कहानी से ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन यह फिल्म असफल रही. इस फिल्म में आउटडेटेज सब्जेक्ट दिखाया गया. इस फिल्म में दहेज और 4 अविवाहित बहनों की शादी कराने का बोझ उठाते भाई की कहानी दिखाई गई है. यह विषय काफी पुराना था.
पटाखा
यह फिल्म दो बहनों की कहानी थी, लेकिन प्यार से मिलजुल कर रहने वाली इसकी कहानी कतई नहीं थी. इसमें यह दिखाया गया था कि दो बहनें बचपन से ही लड़ाई करती हैं. पौपुलर एक्ट्रैस राधिका मदान की यह पहली फिल्म है. इस फिल्म में उन्होंने लीड एक्ट्रैस के तौर पर काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बौक्स औफिस कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा. यह फिल्म भी असफल रही.
दिल धड़कने दो
‘दिल धड़कने दो’ यह बड़ी बजट की फिल्म बताई गई थी, लेकिन इस फिल्म का ट्रीटमेंट स्क्रीन पर कम ही नजर आया. इस फिल्म का म्यूजिक भी कुछ खास नहीं रहा. इस फिल्म को भी बौक्स औफिस पर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर ने इस फिल्म में मौडर्न फैमिली और इसकी प्रौब्लम को लेकर बनाई थी. इस मूवी में प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह भाईबहन के किरदार को बखूबी निभाया.कैसे दोनों भाईबहन एकदूसरे से लड़ते हैं और मुश्किल वक्त में एकदूसरे का साथ भी देते हैं.
सरबजीत
साल 2016 में आई फिल्म सरबजीत ने बौक्स औफिस पर हिट साबित शानदार कमाई की थी. यह फिल्म सुपरडूपर हीट रही थी. इस फिल्म ने क्रिटिक्स को भी काफी इम्प्रैस किया था. रिपोर्ट्स के मुताबाक यह फिल्म 15 करोड़ में बनी थी, लेकिन बौक्स औफिस पर इसने 43 करोड़ की कमाई कमाई की थी, इस क्लेक्शन ने हर किसी को चौंका दिया था.
इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म के मुख्य किरदार में रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय नजर आए. इन दोनों ने इस फिल्म में भाईबहन के अटूट रिश्ते को बखूबी निभाया है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि पाकिस्तान ने सरबजीत नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी बहन दलबीर अपने भाई को वतन लाने के लिए सालों तक कोशिश करती रही थी.
भाग मिल्खा भाग
साल 2013 में आई फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ एक बायोपिक फिल्म है. ये फिल्म इंडियन एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित हैं. यह फरहान अख्तर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपये था जबकि बौक्स औफिस पर इस फिल्म ने 168 करोड़ रुपये का क्लेक्शन किया था. इस फिल्म में फरहान अख्तर और दिव्या दत्त भाईबहन के किरदार में नजर आए थे.
अग्निपथ
‘अग्निपथ’ यह रिमेक फिल्म थी. अमिताभ बच्चन की अग्निपथ की रिमेक है. इसमें मुख्य किरदार में
ऋतिक रोशन, ऋषी कपूर, प्रियंका चोपड़ा, संजय दत्त और कई कलाकार नजर आए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म बौक्स औफिस पर अच्छा कारोबार किया था. खबरों के मुताबिक 60 करोड़ में बनी यह फिल्म 200 करोड़ की कमाई की थी.
इस फिल्म में बड़े भाई बने हुई हैं जो बचपन में अपनी बहन से बिछड़ जाता है लेकिन हर दिन वो अपनी बहन को याद करता है और उसके लिए तड़पता है. अग्निपथ में भाईबहन के प्यार को बखूबी फिल्माया गया है. इस फिल्म का ये गाना, ‘अभी मुझ में कहीं ‘ काफी पौपुलर है.