मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली थिएटर आर्टिस्ट और अभिनेत्री नेहा जोशी नाशिक की है. वह इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभावान एक्ट्रेस मानी जाती है. उसे चरित्र भूमिका निभाना पसंद है, क्योंकि इसमें अभिनय करने के कई शेड्स मिलते है. मराठी फिल्म ‘जेंडा’ और ‘पोस्टर बौयज’ में उसकी भूमिका को काफी सराहना मिली. अभी वह & टीवी पर ‘एक महानायक बी आर अम्बेडकर’ की माँ भीमाबाई रामजी सकपाल की भूमिका निभा रही है, जो कठिन होने के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण भी है. उनसे हुई बातचीत के अंश इस प्रकार है,

सवाल-आप की भूमिका इस शो में क्या है और आप खुद से इसे कितना रिलेट कर पाती है?

भीमाबाई रामजी सकपाल जो भारत रत्न बाबासाहेब अम्बेडकर की मां थी. उनकी भूमिका निभा रही हूं. मैं मां की भूमिका पहले भी हिंदी और मराठी फिल्मों में की है. मैं थिएटर की बैकग्राउंड से हूं और शायद इसलिए मुझे चरित्र को निभाना अधिक पसंद है, जिसमें भूमिका से अधिक चरित्र कहने की कोशिश क्या कर रहा है उसपर अधिक जोर दिया जाता है. इसे ना कहना मेरे लिए असंभव था. बाबासाहेब अम्बेडकर जिन्होंने संविधान लिखा है ऐसे व्यक्ति की माँ की भूमिका निभाना मेरे लिए गर्व की बात है. इसके अलावा एक बच्चे की ग्रोथ में उसकी माता-पिता का पूरा हाथ होता है. इस कहानी से दर्शक अगर अपने बच्चे के लालन-पालन में थोड़ी सी भी ग्रहण कर लेंगे, तो वह मेरे लिए बड़ी बात होगी. आज के बच्चे डिजिटल की दुनिया में खोये जा रहे है और वे अपने माता-पिता से दिन ब दिन दूर होते जा रहे है. वे किसी रिश्तों और परिवार के साथ में रहना पसंद नहीं करते. मैं नाशिक की हूं और संयुक्त परिवार में रहती थी. कभी भी हमने तब न टीवी देखा या गाना सुना हो , परिवार में ही हम इतने व्यस्त हो जाते थे कि समय नहीं रहता था. मेरा ये चरित्र अगर आज के पेरेंट्स को थोडा मदद करे तो मेरे लिए ख़ुशी की बात होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...