बौलीवुड में आए दिन किसी न किसी मसले को लेकर फिल्मों का विरोध होता रहता है. मगर जब किसी बड़े बजट की फिल्म के साथ कोई विवाद उठता है, तो उस फिल्म से जुड़ा हर इंसान प्रभावित होता है, फिल्म का वह विवाद फिल्म से जुड़े लोगों को एक नई सीख देता है. हाल ही में जब मीजान जाफरी से एक्सक्लूसिव मुलाकात हुई तो उन्होंने फिल्म‘पद्मावत’को लेकर जो विवाद हुए,उस वक्त आप क्या सोच रहे थे? के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस विवाद से उन्हें सीख मिली है.

एक्सक्लूसिव मुलाकात में कहा ये...

मीजान जाफरी ने स्पष्ट रूप से कहा-‘‘उस वक्त तक हम संजय सर और उनकी टीम के काफी करीब हो चुके थे.तो मुझे यह समझ में आया कि इंसान किस तकलीफ से गुजर रहा है. मेरा मानना है कि एक कलाकार के तौर पर भी इस बात को समझना बहुत जरुरी है. मैने उस वक्त उनके सीखा कि जब चौतरफा आपके उपर दबाव पड़ रहा हो, तो आप किस तरह खुद को संयत व शांत रखें.

ये भी पढ़ें- नोबलमेन फिल्म रिव्यू: बोर्डिंग स्कूलों की बंद दुनिया का भयावह कड़वा सच का सटीक चित्रण

मैने उनसे सीखा कि अपने कंविंक्शन के साथ किस तरह निडरता के साथ डटे रहना चाहिए. मेरी राय में संजय सर की जगह कोई दूसरा इंसान होता, तो वह यह सब न झेल पाता. मैंने संजय सर से इस दौरान जो कुछ सीखा, वह पूरी जिंदगी नहीं भुला सकता. उनके अंदर जो हौसला है,वह काबिले तारीफ है. उन्होंने हमें सिखा दिया कि हम हमेशा अपने सपने और अपने प्रोजेक्ट के साथ डटकर जुड़े रहना है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...