बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर शाहनवाज प्रधान अब इस दुनिया में नहीं रहे. महज 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई. उन्होंने 'मिर्जापुर' वेब सीरीज में 'गुड्डू भैया' (अली फजल) के ससुर का दमदार किरदार निभाया था. बताया जा रहा है कि वो किसी फंक्शन में थे और वहीं पर उनके सीने में तेज दर्द उठा और वो बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
View this post on Instagram
शाहनवाज को स्ट्रेचर पर हॉस्पिटल लाया गया था
जिस समय Shahnawaz Pradhan को स्ट्रेचर पर हॉस्पिटल लेकर जाया गया, उसी समय वहां पर टीवी एक्ट्रेस सुरभि तिवारी भी मौजूद थीं. वो अपने भाई के इलाज के लिए वहां पर थीं. उन्होंने नवभारत टाइम्स से बताया, 'मेरा भाई कल शिवरात्रि के लिए कुछ सामान खरीदने गया था. उसका फोन आया कि उसका एक्सीडेंट हो गया है, इसलिए जल्दी आओ. मैं और मम्मी तुरंत हॉस्पिटल (कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी) पहुंचे. वहां पर मेरे भाई के शोल्डर का एक्सरे होना था. उसमें टाइम लग रहा था। इतने में मैंने देखा कि स्ट्रेचर पर शाहनवाज प्रधान जी को लाया गया. उसमें से मेरे एक या दो ही जानकार लोग थे. उन्हें तुरंत अंदर लेकर गए. मेरे भाई और शाहनवाज जी का बेड एकदम अपोजिट था. बीच में थोड़ा-सा ही पार्टिशन था, इसलिए मैं सारी बात सुन पा रही थी.'
View this post on Instagram
कुछ महीने पहले ही हुई थी बाई पास सर्जरी
सुरभि तिवारी ने आगे कहा, 'डॉक्टर बोल रहे थे कि उनका (शाहनवाज प्रधान) पल्स नहीं मिल रहा है. उनका हार्ट बिल्कुल काम नहीं कर रहा है. फिर उनको अंदर लेकर गए बोला कि हम उनको रिवाइव करने की कोशिश कर रहे हैं. हम देखते हैं कि क्या कर सकते हैं. डॉक्टर ने पूछा कि आप लोग कहां थे? किसी ने बताया कि वो किसी फंक्शन में थे, जहां पर उनको कोलैप्स हुआ. बाद में मैंने पूछा कि कैसे हो गया ये? तो बताया कि उनको हार्ट अटैक आया था. थोड़े महीने पहले उनका बाई पास सर्जरी हुआ था.' बता दें कि सुरभि तिवारी ने शाहनवाज प्रधान के साथ 2-3 टीवी शोज में साथ काम किया था. उन्होंने बताया कि वो बहुत अच्छे इंसान थे. वो मैसेज करते रहते थे. बताया जा रहा है कि उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज (18 फरवरी) होगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन